________________
राजस्थान विभाग : १ सिरोही जिला
(३४७
१५. पींडवाड़ा तीर्थ
श्री पीडवाड़ा जैन देरासरजी व्यु दृश्य
सुद ६ पू. आ. श्री विजय प्रेमसूरीश्वरजी म. तथा और उनके मुख्य पट्टधर श्री रामचंद्र सू. म. के वरद हस्तों से प्रतिष्ठा संपन्न
मूलनायक श्री महावीर स्वामी पीढी शेठश्री कल्याणजी सौभाग्यचंदजी पीड़वाडा ।
यह श्री महावीर स्वामी का देरासर है । प्रतिमाजी राजा संप्रति के समय की हैं । रंगमंडप में धातु के दो काउस्सग्गिया छ फूट की उंचाई के है । उसके नीचे वि.सं. ७५५ का लेख है । एक आदीश्वर और एक महावीर स्वामी के अलावा भमति में एक रूम में धातु की अनेक प्रतिमाजी हैं । निकट के बसंतपुर नगर के मँहरे में से निकले है । आज वह जगा जंगल के रूप में है। यह महावीर स्वामी देरासरजी का जीर्णोद्धार सं. २०१६ वैशाख
१. महावीर स्वामी का देरासर पांचसो साल पूराना है ।
२. गोडीजी पार्श्वनाथ देरासर प्राचीन था थोड़े साल पहले जीर्णोद्धार हुआ है । मूलनायक पांचसो साल पूराने है ।
३. शंखेश्वर पार्श्वनाथ का देरासर बीलकुल नया है इसकी प्रतिष्ठा सं. २०३४ में संपन्न हुई थी । जैन धर्मशाला और भोजनशाला है । जैन पाठशाला है ।