SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 52
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
## Bharat's Message to His 98 Brothers Days and nights like gold began to pass. A thousand years passed like a single day. Just as an elephant moves from one forest to another, Bharat Raja, bidding farewell to Gangadevi, reached the Khandprapaat cave. There, like Krtimalayaksha, he performed Attham Tapa and worshipped Natyamal, celebrating an eight-day festival in the same manner. Then, Sushena, the commander, opened the door of the cave and entered. Thus, the southern door opened on its own. From the middle of that cave, Bharat Chakravarti emerged like a Kesari lion. He set up camp on the western bank of the Ganga. At the time the Chakravarti reached the banks of the Ganga, the nine Nidhis, presided over by the Naga Kumar Dev, appeared and said, "O Great One! We reside in Magadhdesh at the mouth of the Ganga and, attracted by your fortune, we have come here to you. Use us as you wish or donate us. Perhaps the water in the ocean can run out, but our wealth can never be depleted. Our length is 12 yojanas and our width is 9 yojanas. Even though we are so vast, we will always remain at your service like a watchman. We will also accompany you underground. We are established on eight chakras and assure you that our 9,000 obedient Yakshas will always replenish your treasures." Just as the wind makes a great forest desolate, so too did Sushena, the commander, make the southern region of the Ganga desolate and returned. In this way, after conquering six continents in sixty thousand years, Bharat Chakravarti, with his army, reached Ayodhya, following the designated path. For twelve years, kings from far and wide came and accepted Bharat Maharaja's Chakravartihood. One day, Bharat Chakravarti, seeing his sister Sundari, who cared for his family, weak and with bones protruding, angrily said to his close servants, "Servants! Is there a shortage of food here? Then why is this woman of my family reduced to mere bones? Is she not given nourishing food?" The servants replied, "Master! Ever since you went on your victory march, she has been observing a Parana-less Achaml (Ayambil) tapa, desiring to take initiation. At that time, the news came that "Lord Rishabhdev, while wandering the earth, has arrived at the Ashtapad mountain." Hearing this, Chakravarti Bharat, taking Sundari with him, went to pay his respects to the Lord. Following the Lord's teachings, Sundari, with the Chakravarti's permission, took initiation. Meanwhile, preparations were underway for the Chakravarti's coronation ceremony. Bharatesh sent messengers to all the concerned kings, conveying the message, "If they want their kingdom safe and sound, they should accept the authority of Chakravarti Bharat and come to serve him." Hearing this, all the kings accepted his authority, except for Bharat's 98 brothers. They discussed among themselves and sent a message to Bharat through a messenger, saying, "As brothers, we are ready to serve him, but we are not willing to accept his authority and give him the kingdom. Our father gave us the kingdom. What more will we get by serving Bharat? When Yama Raja comes, will he be able to stop him? Will he be able to subdue the body that weakens? Will he be able to eliminate the suffering, the disease that hunts us? Will he be able to subdue the growing Tishna-Pishachi? If Bharat is not capable of giving the fruit of our service in this form, then we are equal to him. In what way are we inferior to him? Therefore, our humanity is equal; then who is the servant of whom? Does he want to forcibly seize the kingdom from us and increase his kingdom due to his personal dissatisfaction? This competition is not right among equal brothers. The father whose son we are, he is also his son. Therefore, messenger, tell your master, "Without our father's say, we will not fight with our elder brother, but we will not tolerate our humiliation." Saying this, the 98 brothers went to Lord Rishabhdev and, after paying their respects, informed him about the message Bharat had sent through the messenger, saying, "Father! You gave us the kingdom; how can we hand over your given kingdom to Bharat? We will follow your command according to whatever guidance you give us." Lord Rishabhdev, in the mirror of pure knowledge, saw the entire universe clearly...
Page Text
________________ भरत का ९८ भाई को संदेश योगशास्त्र प्रथम प्रकाश श्लोक १० |दिन और सोने-सी रातें कटने लगीं। एक हजार वर्ष एक दिन के समान व्यतीत हुए। जैसे हाथी एक वन से दूसरे वन में जाता है, वैसे ही भरतराजा गंगादेवी से विदा लेकर खंडप्रपात गुफा में पहुंचा। वहाँ पर भी कृतमालयक्ष की तरह अट्ठम तप करके नाट्यमाल की आराधना की और उसी तरह उसका आठ दिन का महोत्सव किया। फिर सुषेण सेनापति द्वार का कपाट खोलकर उस गुफा में प्रविष्ट हुआ। अतः दक्षिण का द्वार अपने आप खुल गया। उस गुफा के मध्यभाग में से भरतचक्रवर्ती ऐसे ही बाहर निकले जैसे केसरीसिंह निकला हो। उन्होंने गंगा के पश्चिम तट पर सेना का पड़ाव डाला। जिस समय चक्रवर्ती गंगा के किनारे पहुंचा। उस समय नागकुमार देव द्वारा अधिष्ठित नौ निधियां प्रकट होकर कहने लगी-'हे महाभाग! गंगा के मुहाने पर मागधदेश में हम रहती है और आपके भाग्य से आकृष्ट होकर हम यहाँ आपके पास आयी है। आप अपनी इच्छानुसार हमारा उपयोग कीजिए या हमें दान में दीजिए। समुद्र में तो कदाचित् जल खत्म हो सकता है। लेकिन हमारा धन कदापि क्षय नहीं हो सकता। हमारी लंबाई १२ योजन और चौड़ाई ९ योजन है। इतनी विस्तृत होकर भी हम सदा चौकीदार सेवक की तरह आपकी सेवा में रहेंगी। हम भूगर्भ में भी आपके साथ चलेंगी। हम आठ चक्रों पर प्रतिष्ठित हैं और आपको आश्वासन देती हैं कि हमारे ९ हजार आज्ञापालक यक्ष सदा आपकी निधियों को भरते रहेंगे। वायु जैसे महावन को वीरान बना देता है, वैसे ही सुषेण सेनापति गंगा के दक्षिण प्रदेश को वीरान-सा बनाकर लौट आया। इस तरह साठ हजार वर्ष में छह खंड पृथ्वी को जीतकर चक्र निर्दिष्ट मार्ग से उसके पीछे-पीछे चलते हुए ससैन्य भरतचक्रवर्ती अयोध्यानगरी में पहुंचे। दूर-सुदूर भूभागों से बारह वर्ष तक राजाओं ने आ-आकर भरत महाराजा का चक्रवर्तित्व स्वीकार किया। एक दिन भरत-चक्रवर्ती ने अपने परिवार की सारसंभाल करने वाली बहन सुंदरी के अंग-अंग दुर्बल और हड्डियां निकली हुई देखकर अपने निकटवर्ती सेवकों से कुपित होकर कहा-'सेवको! क्या मेरे यहां भोजन की कमी है? फिर क्या कारण है कि मेरे परिवार की यह महिला अस्थिपंजर मात्र रह गयी है। क्या इसे पोषक खराक नहीं दिया जाता?' सेवको ने उत्तर दिया-स्वामिन्! आप जब से विजययात्रा करने गये हैं, तब से अब तक यह दीक्षा लेने की इच्छा से पारणा रहित आचाम्ल (आयंबिल) तप कर रही है। उसी समय यह समाचार मिला की 'ऋषभदेव भगवान् भूमंडल में विचरण करते-करते अष्टापद-पर्वत पर पधार गये हैं।' यह सुनते ही चक्रवर्ती भरत सुंदरी को साथ लेकर प्रभु को वंदनार्थ गये। प्रभु के उपदेश से चक्रवर्ती की आज्ञा लेकर सुंदरी ने दीक्षा ग्रहण की। इधर चक्रवर्तीपद के राज्याभिषेकमहोत्सव की तैयारियां हो रही थी। भरतेश ने सभी संबंधित राजाओं के पास दूत भेजकर संदेश कहलवाया कि 'अगर वे अपना राज्य सहीसलामत चाहते हैं तो चक्रवर्ती भरत की अधीनता स्वीकार करें। और सेवा में पहुंचे।' यह सुनकर और सब राजाओं ने तो अधीनता स्वीकार कर ली, लेकिन भरत के ९८ भाईयों ने उसकी अधीनता स्वीकार करने से इन्कार कर दिया। उन्होंने परस्पर विचार कर दूत द्वारा भरत को कहलवाया कि 'हम भाई के नाते उनकी सेवा में तैयार हैं. परंतु उनकी आधीनता स्वीकार करके राज्य देने को तैयार नहीं।' राज्य हमें हमारे पिताजी ने दिया है। भरत की सेवा करने से हमें अधिक क्या मिलेगा? जब यमराज आयेगा तब क्या वह उसे रोक सकेगा? शरीर को दुर्बल करने वाली । वह निग्रह कर लेगा? दुःख देने वाले रोग रूपी शिकार को क्या वह मिटा सकेगा! बढ़ती हुई तष्णा-पिशाची का क्या वह मर्दन कर सकेगा? हमारे द्वारा की गयी सेवा का फल इस रूप में देने में जब भरत समर्थ नहीं है तो हम और वह समान है। हम उनसे किस बात में कम है? अतः हम दोनों का मनुष्यत्व समान है; तो फिर कौन किसके लिए सेव्य है? क्या अपने निजी असंतोष के कारण वह हमसे जबरन राज्य छीनकर राज्यवृद्धि करना चाहता है? बराबरी के भाईयों में यह स्पर्धा ठीक नहीं। हम जिस पिता के पुत्र हैं, वह भी उन्हीं का पुत्र है। अतः संदेशवाहक दूत! आप अपने स्वामी से कह देना-'पिताजी के कहे बिना अपने सहोदर बड़े भाई के साथ हम युद्ध तो करेंगे नहीं; लेकिन हम अपना अपमान सहन नहीं करेंगे?" यों कहकर वे ९८ भाई श्री ऋषभदेव भगवान के पास आये और नमस्कार करके भरत ने दूत द्वारा जो संदेश भिजवाया था, उसके बारे में निवेदन करके कहा कि 'पिताजी! राज्य हमें आपने दिया है; आपका दिया हुआ राज्य भरत को हम कैसे सौंप दें? आगे आप जैसा भी मार्गदर्शन करेंगे, तदनुसार आपकी आज्ञा का पालन करेंगे?' भगवान् ऋषभदेव को तो केवलज्ञान रूपी दर्पण में सारा चराचर जगत् स्पष्ट 30
SR No.002418
Book TitleYogshastra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJayanandvijay
PublisherLehar Kundan Group
Publication Year
Total Pages494
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size24 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy