SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 333
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
The Death of Varruchi - The Chaturmas at Kosha's Place Thinking deeply, I can only obey your command. The king said, "Think about it today." Upon hearing this, Sthulabhadra went to Ashoka Vana and thought, "A royal servant is like a poor man, he cannot enjoy the comforts of sleep, food, bath, etc. at the right time. Just as there is no room for more water in a full pot, similarly, the mind of a royal servant, who is engrossed in the worries of the kingdom, has no room for even a little bit of space for his beloved life. He dedicates all his personal interests to the service of the king, yet, just as crows peck at a tied animal, wicked people harass him. He, the wise man, exerts himself to the utmost in serving the king by squeezing out his body and wealth, can he not exert himself equally for his soul? Thinking thus, Sthulabhadra became detached from the world. He himself performed the Panchmusti Kesha-Loch and, wearing the robes of a sage, made a Rajoharan of the ten Ratnakambals. He immediately entered the mighty royal court. He requested the king, "I have decided to live in this state, and you will benefit from Dharma." Saying these words of blessing, he left the mighty royal court in the same way a lion emerges from a cave. The king, sitting by the window, saw Sthulabhadra leaving and thought, "Is he pretending to be detached and going to a prostitute's place?" But when the king learned that he was leaving the brothel in the same way a man would wrinkle his nose and walk away from a foul-smelling corpse, he shook his head and thought, "Surely, the Lord has become a renunciate. I made a wrong assumption about him." Thus, he praised Sthulabhadra while self-reproaching. Shri Sthulabhadra also went to Acharya Shri Sambhutivijay and, after reciting the Samayik-path, accepted initiation. After this, Nandraja, with great honor, gave the minister's seal, the responsibility of the entire state administration, into the hands of Shriyak and entrusted him with all the powers of the minister. Shriyak also always maintained the state administration with excellent justice and skill, as if he were Sakatal himself. He went to Kosha's place with humility. Due to the affectionate bond of brotherhood, his beloved also treated him with respect. Kosha, saddened by the separation from Sthulabhadra, cried loudly upon seeing Shriyak. A man who is grieving for his beloved becomes impatient with sorrow. He cannot bear the sorrow in his heart for long. After this, Shriyak said to Kosha, "Arye! Tell me, what can we do about this? The sinner Varruchi had my father murdered. He also caused the untimely separation of Sthulabhadra, like a thunderbolt born in a drought. Therefore, Manasvin! As long as Varruchi has an attachment to your sister Upkosha, think of a way to counter him. Secretly explain to Upkosha and, under any pretext, make Varruchi addicted to drinking alcohol." To avenge the separation of his beloved, he agreed to do this with the cunning of his brother-in-law and quietly explained everything to Upkosha. Following Kosha's advice, her younger sister Upkosha did the same. She forced Varruchi to drink alcohol. What can a woman not make her enslaved man do? After making Varruchi drink alcohol according to her wishes, Upkosha went to her sister Kosha in the morning and told her everything. Kosha informed Shriyak of everything. Hearing this, Shriyak thought, "Today, I have taken revenge for my father's death well." After the death of the great minister Sakatal, Varruchi was eager to serve the king. He was always present in every activity of the royal family. Therefore, the king and the people respected him. Once, remembering the qualities of the minister Sakatal, Nandraja, with a choked voice, said to Shriyak in the gloomy royal court, "Just as Brihaspati is in Indra's court, so was the powerful, wise, and great minister Sakatal in my service. But by the will of fate, he passed away. Truly, without him, this royal court seems empty to me." Shriyak also said, "Dev! Your words are absolutely true. But what can we do about this? All this is the work of the drunken sinner Varruchi Bhatta." The king asked, "Does he also drink alcohol?" Shriyak said, "Dev! I will show you directly tomorrow." To witness this curiosity, all the men came to the royal court the next day. A beautiful lotus was offered to all the members of the assembly, including the king. 311
Page Text
________________ वररुचि की मृत्यु - स्थूलभद्र कोशा के वहां चातुर्मास योगशास्त्र तृतीय प्रकाश श्लोक १३१ सोचविचार करके ही आपकी आज्ञा का पालन कर सकूँगा। राजा ने कहा-आज ही विचारकर लो। इस प्रकार कहने पर स्थूलभद्र ने अशोकवन में जाकर सोचा-राजसेवक दरिद्र के समान समय पर शयन, भोजन, स्नान आदि सुखसाधनों का उपभोग नहीं कर सकता। भरे हुए घड़े में जैसे और पानी की गुंजाइश नहीं रहती, वैसे ही स्वराष्ट्र की चिंता में व्यग्र राजसेवक के चित्त में प्राणवल्लभ के लिए भी जरा भी गुंजाइश नहीं रहती। अपने तमाम निजी स्वार्थों को तिलांजलि देकर वह एकमात्र राजा की सेवा करता है, फिर भी बांधे हुए पशु को जैसे कौएँ नोंच-नोंचकर हैरान करते हैं, वैसे ही दुष्ट लोग उसे हेरान करते रहते हैं। वह बुद्धिमान जितना अपने शरीर और धन को निचोड़कर राजा की सेवा के लिए जी तोड़ पुरुषार्थ करता है, क्या उतना ही पुरुषार्थ अपनी आत्मा के लिए नहीं कर सकता? यों विचार करते-करते स्थूलभद्र को संसार से विरक्ति हो गयी। उन्होंने स्वयं पंचमुष्टि केश-लोच किया और रत्नकंबल की दशियों का रजोहरण बनाकर साधुवेष पहनकर तत्काल वह महासत्त्वशाली राजसभा में प्रविष्ट हुआ। राजा से उन्होंने निवेदन किया-मैने इस स्थिति में रहने का विचारकर लिया है और आपको धर्मलाभ हो। यो आशीर्वाद सूचक वचन कहकर वह महासत्त्वशाली राज्यसभा से इसी प्रकार बाहर निकल गये, जिस प्रकार केसरीसिंह गुफा से बाहर निकलता है। राजा ने गवाक्ष में बैठे-बैठे स्थूलभद्र को जाते हुए देखा कि कहीं यह वैराग्य होने का बहाना कर वेश्या के यहां तो नहीं जाता? परंतु जब राजा ने यह जान लिया कि वह वेश्यागृह को उसी तरह छोड़कर जा रहा है, जैसे दुर्गन्धपूर्ण लाश को देखते ही आदमी नाक-भौं सिकोड़कर चला जाता है। राजा ने सिर हिलाया और विचार किया कि निश्चय ही भगवान् वैरागी बने हैं। मैंने इनके विषय में गलत अनुमान लगाया। इस तरह अपनी आत्म-निन्दा करते हुए स्थूलभद्र का अभिनंदन किया। श्रीस्थूलभद्र ने भी आचार्य श्रीसंभूतिविजय के पास जाकर सामायिक-पाठ का उच्चारण करके दीक्षा अंगीकार की। इसके बाद नंदराजा ने श्रीयक के हाथ में गौरव-पूर्वक समग्र राज्य-व्यवस्था के कार्यभार की मंत्री-मुद्रा दी और मंत्री के सारे अधिकार उसे सौंप दिये। श्रीयक भी सदा श्रेष्ठ न्याय और कुशलता से राज्य-व्यवस्था में सावधानी रखता था, मानो साक्षात् शकटाल ही हो। वह विनयपूर्वक कोशा के यहां जाता था। भाई के स्नेह-संबंधवश उसकी प्रिया का भी कलीन पुरुष सत्कार करते हैं। स्थलभद्र के वियोग से दःखित कोशा भी श्रीयक को देखकर जोर-जोर से रोने लगी। ईष्ट को देखकर दुःखी पुरुष दुःख से अधीर हो जाते हैं। वे अपने हृदय में दुःख को अधिक देर तक टिकाए नहीं रख सकते। इसके बाद श्रीयक ने कोशा से कहा-आर्ये! बताओ हम इसमें क्या कर सकते हैं? पापी वररुचि ने ही मेरे पिता की हत्या करवायी। अकाल में उत्पन्न वज्राग्नि के समान स्थूलभद्र का अकारण वियोग भी उसने ही कराया है। अतः मनस्विन! जब तक वररुचि की तुम्हारी बहन उपकोशा में आसक्ति है; तब तक उसका प्रतिकार करने का कोई विचारकर लो। उपकोशा को गुप्त रूप से समझाकर किसी भी बहाने से वररुचि में शराब पीने की आदत डाल दो। अपने स्नेही के वियोग में वैर का बदला लेने के लिए देवर के चातुर्य से उसने ऐसा करना मंजूर किया और धीरे-धीरे उपकोशा को सारी बातें चुपचाप समझा दी। कोशा की सलाह से उसकी छोटी बहन उपकोशा ने उसी तरह किया। वररुचि को जबरन शराब पीने को बाध्य कर दिया। स्त्री अपने गुलाम बने हुए पुरुष से क्या नहीं करा सकती है? वररुचि ब्राह्मण को अपनी इच्छानुसार मदिरापान करवाकर प्रातःकाल उपकोशा ने अपनी बहन कोशा के पास जाकर सारी बातें कही। कोशा ने श्रीयक को सारी बातें बतला दी। उसे सुनकर श्रीयक ने सोचा कि 'आज पिता के वैर का बदला मैंने अच्छी तरह ले लिया।' महामंत्री शकटाल की मृत्यु के बाद वररुचि राजा की सेवा में तत्पर रहता था। वह सदा राजकुल के प्रत्येक कार्य में उपस्थित रहता था। अतः राजा और प्रजाजन उसे सम्मान पूर्वक देखते थे। एक समय नंदराजा ने शकटाल मंत्री के गुणों का स्मरण करते हुए उदासीन-से बने हुए राजसभा में गद्-गद् स्वर से श्रीयक से कहा-इंद्र की सभा में जैसे बृहस्पति है, वैसे ही मेरी सेवा में शक्ति-शक्तिमान महाबुद्धिशाली महामंत्री शकटाल था। परंतु दैवयोग से वह इस प्रकार चल बसा। सचमुच, उसके बिना मुझे यह राजसभा सूनी-सूनी-सी लगती है। श्रीयक ने भी कहा-देव! आपकी बात बिलकुल सत्य है। परंतु इस विषय में हम क्या कर सकते हैं? यह सब करतूत मद्यपानरत पापी वररुचि भट्ट की है। राजा ने पूछा-क्या यह मदिरापान भी करता है? श्रीयक ने कहा-देव! कल ही मैं आपको प्रत्यक्ष बता दूंगा। इस कौतुक को देखने के लिए दूसरे दिन राजसभा में सभी पुरुष आये। राजा सहित सभी सभासदों को सुंदर पद्म कमल अर्पण किया। 311
SR No.002418
Book TitleYogshastra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJayanandvijay
PublisherLehar Kundan Group
Publication Year
Total Pages494
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size24 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy