________________
का कोई मतलब नहीं होता। जब दमन बहुत ज्यादा होता है, तब स्वाध्याय का मतलब होता है।" __ओशो ने गीता की जो व्याख्या की है वह समकालीन मानव के लिए है। इसीलिए उसे सर्वाधिक सम्यक् व्याख्याओं में समाहित किया जा सकता है जो आज तक इस अतुलनीय ग्रंथ पर की गई हैं।
प्रकाश कर्दले स्थानीय संपादकः इंडियन एक्सप्रेस, पुणे