________________
स्थिति में मन्दिर अथवा मूत्ति की मान्यता स्वतः सिद्ध हो जाती है।
वर्तमान भारत में उत्तरप्रदेश की अयोध्या नगरी में राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद का विवाद मन्दिर
और मूर्तियाँ या उससे सम्बन्धित भूमि का ऐसा विवाद उपस्थित हुआ है कि जिसने असंख्य हिन्दुओं एवं मुसलमानों की भावनाओं को झकझोर दिया है और देश में नवम्बर १९८६ के आम चुनावों तक को चमत्कारिक रूप से प्रभावित किया है। अधिकांश हिन्दुओं में तो भगवान श्री राम की जन्मभूमि के मन्दिर के प्रति अटूट श्रद्धा-भक्ति विद्यमान होने से उस स्थान विशेष का लगाव होना स्वाभाविक है परन्तु मूर्तिपूजा के विरोधी अधिकांश मुसलमानों में उस भूमि के सम्बन्ध में मस्जिद के नाम पर उतना ही लगाव एवं आग्रह होना इस तथ्य को प्रमाणित करता है कि मन्दिर, मूति, मस्जिद, दरगाह, गिरजाघर आदि के प्रति अधिकांश व्यक्तियों की आस्था है क्योंकि वे उसे अपने प्रात्मोत्थान या इष्ट की प्राप्ति का मूल्यवान् एवं पवित्र साधन मानते हैं ।
विद्वान् लेखक ने पृष्ठ २४ पर विश्व के कई अन्य देशों के भी उदाहरण प्रस्तुत किये हैं जहाँ मूत्तियों के