SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 84
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ के दर्शन-पूजन के समय जो अक्षतादि चढ़ाए जाते हैं, यह एक प्रकार का 'दानधर्म' है । (२) वीतराग विभु श्री जिनेश्वरदेव की भव्य-मूर्ति के दर्शन-पूजन के समय विषय-विकारादिक को त्यागना अर्थात् ब्रह्मचर्य का पालन करना, यह भी एक प्रकार का 'शील धर्म' है। (३) वीतराग विभु श्री जिनेश्वरदेव की भव्य-मूर्ति के दर्शन-पूजन के समय अशन-पाण-खादिम-स्वादिम इन चारों प्रकार के आहार का त्याग करना, यह भी एक प्रकार का 'तप धर्म' है। (४) वीतराग विभु श्री जिनेश्वर देव की भव्य मूत्ति के दर्शन-पूजन के समय देवाधिदेव श्रीवीतराग प्रभु का • स्तुति-स्तवनादि द्वारा गुणगान आदि करना, यह भी एक प्रकार का 'भाव-धर्म' है। इस तरह जिनपूजा में दानादि चारों धर्मों की पाराधना हो जाती है। (१६) प्रभु के दर्शन-पूजन से अष्टकर्म का क्षय वीतराग विभु श्रीजिनेश्वरदेव के दर्शन-पूजन से ज्ञानावरणीयादि अष्ट कर्मों का क्षय होता है । जैसे . मूर्ति की सिद्धि एवं मूर्तिपूजा की प्राचीनता-६१
SR No.002340
Book TitleMurti Ki Siddhi Evam Murti Pooja ki Prachinta
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSushilsuri
PublisherSushilsuri Jain Gyanmandir
Publication Year1990
Total Pages348
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy