SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 69
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ महावीरस्वामी का चित्र, श्री गौतमस्वामी श्रादि का चित्र | (२) चक्रवर्ती श्री भरत महाराजा आदि का चित्र, संवत् प्रवर्तक श्री विक्रमादित्य का, महाराणा प्रताप का तथा महाराजा कुमारपाल आदि का चित्र | प्रायः यह देखा जाता है कि शत्रु के चित्र को देखकर आत्मा में क्रोध आ जाता है और मित्र के चित्र को देखकर प्रेम का प्रादुर्भाव होता है । धार्मिक चित्र देखने से धर्मभावना बढ़ती है और अधार्मिक श्रृङ्गारिक स्त्रियों के चित्र देखने से कामुकता जागृत होती है । वीर सैनिकों एवं शूरवीर योद्धाओं के चित्र देखने से देशभक्ति के साथ शूरवीरता की छाप पड़ती है और निर्बल एवं कायर व्यक्तियों के चित्र देखने से निर्बलता और काय - रता आ जाती है । जब चित्रों का भी ऐसा प्रभाव पड़ता है, तो मूर्तियों का क्यों नहीं पड़ेगा ? विश्व में निर्विकारी वीतरागदेव की मूर्तियों का प्रभाव सबसे न्यारा, अनेरा और अनूठा है। उनके दर्शन-वन्दनअर्चन तथा उपासनादिक से आत्मा का उद्धार हो जाता मूर्ति की सिद्धि एवं मूर्तिपूजा की प्राचीनता - ४६
SR No.002340
Book TitleMurti Ki Siddhi Evam Murti Pooja ki Prachinta
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSushilsuri
PublisherSushilsuri Jain Gyanmandir
Publication Year1990
Total Pages348
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy