SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 36
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अर्थात् जिसका आश्रय-आलम्बन लिया जाय उसे 'मूत्ति' कहते हैं। (६) मत्ति शब्द के पर्यायवाची शब्द ___ मूत्ति शब्द के पर्यायवाची शब्द अनेक हैं इस विषय में (१) कलिकालसर्वज्ञ श्रीमद् हेमचन्द्रसूरीश्वरजी महाराज विरचित 'श्री अभिधान चिन्तामरिण कोष' में कहा है कि-"मूत्तिः पुनः प्रतिमायां कायकाठिन्ययोरपि" अर्थात्मूति शब्द प्रतिमावाचक है, काय (देह-शरीर) वाचक है और कठिनता (कड़ापन) वाचक है। . (२) कवि श्री अमरसिंह ने 'अमर कोष' में कहा है कि- गात्रं वपुः संहननं, शरीरं वर्म विग्रहः । कायो देह क्लीव पुंसोः, स्त्रियां मूत्तिस्तनुस्तनूः ॥ अर्थात्-गात्र, वपुस्, संहनन, शरीर, वर्म, विग्रह, काय, देह, मूर्ति, तनू, ये ग्यारह शब्द मूत्ति के पर्यायवाची हैं। (३) मत्कृतिः-'सुशीलनाममाला' ग्रन्थ में भी कहा : मूत्ति की सिद्धि एवं मूर्तिपूजा की प्राचीनता-१३
SR No.002340
Book TitleMurti Ki Siddhi Evam Murti Pooja ki Prachinta
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSushilsuri
PublisherSushilsuri Jain Gyanmandir
Publication Year1990
Total Pages348
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy