SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 310
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ संघ में श्री नमस्कार महामन्त्र की नौ दिन की आराधना का भी प्रारम्भ हुआ । दोपहर में पैंतालीस आगम की पूजा प्रभावनायुक्त पढ़ाई गई । प्रतिदिन पूज्य श्री भगवती सूत्र' तथा 'श्री विक्रमचरित्र' का श्रवण करने का लाभ श्रीसंघ को सुन्दर मिलता रहा । * आषाढ़ (श्रावण) वद १४ सोमवार दिनांक ३१-७-८ के दिन सामुदायिक एकधान (पीला वर्ण) के आयम्बिल विशेष रूप में हुए । * श्रावरण सुद २ बुधवार दिनांक ३-८- १६८६ के दिन वन्दनार्थ लुणावा से प्राये हुए एक सद्गृहस्थ की तरफ से व्याख्यान में संघपूजा हुई । * श्रावरण सुद ४ शनिवार दिनांक ५-८-८६ के दिन परम पूज्य आचार्य म. सा. आदि चतुविध संघ के साथ वाजते-गाजते स्वागतपूर्वक श्रीमान् भंडारी सुपारसमलजी हिम्मतमलजी वकील के घर पर पधारे । वहाँ पर ज्ञानपूजन, मांगलिक एवं प्रतिज्ञा के पश्चात् संघपूजा 4 मूर्ति की सिद्धि एवं मूर्तिपूजा की प्राचीनता - २८७
SR No.002340
Book TitleMurti Ki Siddhi Evam Murti Pooja ki Prachinta
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSushilsuri
PublisherSushilsuri Jain Gyanmandir
Publication Year1990
Total Pages348
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy