SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 186
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ॥ ७ ॥ वाडी चंपो मोरियो, सोवन पांखड़िये । पास जिनेश्वर पूजिए, पाँचे अंगुलिये ॥ ६ ॥ त्रिभुवन नायक तू धणी, महा मोटो महाराज । महा पुण्ये पामिया, तुम-दर्शन मैं आज ॥ ७ ॥ आज मनोरथ सवि फले, प्रगटे पुण्य कलोल। पाप कर्म दूरे टले, नाठे दुःख डंडोल ॥८॥ पंचम काले पामयो, दुर्लभ तुझ देदार । तो पण तेरा नाम का, है महा आधार ॥ ६ ॥ जो दृष्टि प्रभुदर्शन करे, उस दृष्टि को भी धन्य है। जो जीभ जिनवर को स्तवे, वह जीभ भी नित धन्य है। पीए मुदा वाणी सुधा, उस कर्ण-युग को धन्य है। तुम नाम मन्त्र पवित्र धारे, हृदय भी वे धन्य हैं ॥ १० ॥ माया दादा के दरबार, कर भवोदधि पार । मेरे तू ही प्राधार, मुझे तार ! तार ! तार ! ॥ तेरी मूत्ति मनोहार, हरे मन का विकार । तू है हैया का हार, वन्दं बार ! बार ! बार ! ॥ ११ ॥ . मूत्ति की सिद्धि एवं मूर्तिपूजा की प्राचीनता-१६३
SR No.002340
Book TitleMurti Ki Siddhi Evam Murti Pooja ki Prachinta
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSushilsuri
PublisherSushilsuri Jain Gyanmandir
Publication Year1990
Total Pages348
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy