________________
भारत देश के कोने-कोने में और विशेषतः गुजरात, सौराष्ट्र (काठियावाड़) और कच्छ में, मेदपाट-मेवाड़, मरुधर-मारवाड़ और मालवा में, उत्तरप्रदेश, बिहार, आन्ध्र, कर्णाटक तथा तामिलप्रदेश में अनेक जिनमन्दिर एवं जिनमूर्तियाँ विद्यमान हैं ।
ये सब जिनमन्दिर और जिनमूतियाँ जिनपूजा की अति प्राचीनता के जीवित प्रमाण हैं, इतना ही नहीं किन्तु शास्त्रीयता के भी जीवित प्रमाण हैं ।
मूत्ति-११ . मूत्ति की सिद्धि एवं मूर्तिपूजा की प्राचीनता-१६१