________________
मान है । दूसरी मूर्ति पाटण शहर में और तीसरी मूर्ति चारुप तीर्थ (गाँव) में आज भी विद्यमान है । इन जिनमूर्तियों की प्राचीनता ५,८६,७४४ वर्ष की है ।
(२१) गुजरात के श्री तारंगाजी तीर्थ में श्री कुमारपाल महाराजा द्वारा बनवाया हुआ गगनचुम्बी जिनमन्दिर एवं श्री अजितनाथ स्वामी की भव्य विशाल मूर्ति विद्यमान है । इसे ८५० वर्ष हुए हैं ।
।
(२२) श्री सम्मेतशिखरजी तीर्थ पर बीस तीर्थंकर भगवन्तों की कल्याणक भूमियाँ हैं तथा वहाँ अनेक जिनमन्दिर बने हैं ।
(२३) श्री सिद्धाचलजी महान् तीर्थ पर अनेक जिनमन्दिर एवं हजारों जिनमूर्तियाँ हैं ।
(२४) श्री जैसलमेर तीर्थ में अनेक जिनमन्दिर एवं छह हजार छह सौ जिनमूत्तियाँ हैं ।
(२५) श्री गिरनारजी तीर्थ पर अनेक जिनमन्दिर तथा सैकड़ों जिनमूत्तियाँ हैं ।
इसके अतिरिक्त भी सुप्रसिद्ध तीर्थस्थानों पर अनेक प्राचीन जिनमूत्तियाँ और जिनमन्दिर विद्यमान हैं ।
मूर्ति की सिद्धि एवं मूर्तिपूजा की प्राचीनता - १६०