________________
के २६० वर्ष बाद सुप्रसिद्ध श्री सम्प्रति महाराजा ने सवा लाख जिनमन्दिरों और सवा करोड़ जिनमूत्तियोंजिनप्रतिमाओं का निर्माण करवाया था।
(५) संवत् ६६३ वर्षे आबू (देलवाड़ा) में श्री विमल मंत्रीश्वर ने १८ करोड़ रुपयों की लागत से एक विशाल जिनमन्दिर बनवाया था और दो हजार जिनबिम्बों की स्थापना करवाई थी। इसे १०४६ वर्ष हुए हैं।
(६) संवत् ११९६ वर्षे सुविख्यात श्री कुमारपाल महाराजा ने पाँच हजार जिनप्रासाद करवाये और सात हजार जिनमूत्तियों-जिनप्रतिमाओं की स्थापना की थी।
(७) संवत् १२६५ वर्षे श्री वस्तुपाल और तेजपाल दोनों बन्धुओं ने पाँच हजार जिनप्रासाद करवाये और ग्यारह हजार जिनबिम्बों-जिनप्रतिमाओं की स्थापना की थी। बारह करोड़ तिरेपन लाख की लागत से श्री वस्तुपाल तेजपाल ने श्री अर्बुदाचल-आबूपर्वत पर श्री नेमिनाथ भगवान का जिनमन्दिर बनवाया था। इसे ८४४ वर्ष हुए हैं।
(८) संवत् १२७२ वर्षे संघवी श्री धन्नाशाह पोर
मूत्ति की सिद्धि एवं मूर्तिपूजा की प्राचीनता-१५६