SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 159
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ भावार्थ-हे ईश्वर ! आपने सृष्टि के प्रारम्भ में धर्मों की स्थापना की, उन्हीं आपने बहुत से शरीर अवतार रूप धारण किये हैं। इससे भी ईश्वर का साकार रूप शरीर होना सिद्ध . होता है। (६) एह्यश्मानमातिष्टाश्मा भवतु ते तनूः । __ [अथर्ववेद २।१२।४] भावार्थ-हे ईश्वर ! तुम आओ और यह पत्थर की मूत्ति तुम्हारी तनू यानी शरीर बन जाय । ___ इस प्रकार के वर्णन से ईश्वर की साकारता सिद्ध होती है। (१०) "प्रादित्यं गर्भ पयसा समद्धिः सहस्रस्य प्रतिमां विश्वरूपम् । परिवृद्धि हरसामाभिमंस्थाः। शतायुषं कृणुहि चीयमानः।" भावार्थ-सहस्र नाम वाला जो ईश्वर है, उसकी स्वर्णादि धातुओं से बनाई हुई मूत्ति को अग्नि में डाल कर उसका मल-विकार दूर करना चाहिये । पश्चात् उस ईश्वर की मूर्ति को दूध से धोना और शुद्ध करना मूर्ति की सिद्धि एव मूर्तिपूजा की प्राचीनता-१३६
SR No.002340
Book TitleMurti Ki Siddhi Evam Murti Pooja ki Prachinta
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSushilsuri
PublisherSushilsuri Jain Gyanmandir
Publication Year1990
Total Pages348
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy