SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 106
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ (४५) हे प्रभो! तेरी मूत्ति, तेरी प्रतिमा तेरे दर्शन-पूजन के समय तेरा नाम लेने से आराधक आत्मानों के नाम कर्म का क्षय कराती है। (४६) हे प्रभो ! तेरो मूत्ति, तेरी प्रतिमा दर्शनपूजन-वन्दन करने से आराधक आत्माओं के नीच गोत्र कर्म का क्षय कराती है। (४७) हे प्रभो ! तेरी मूत्ति, तेरी प्रतिमा दर्शनपूजन में तन-मन-धन की शक्ति का सदुपयोग करने से आराधक आत्माओं को वीर्यान्तराय इत्यादि पाँच अन्तराय कर्म का क्षय कराती है। .. (४८) हे प्रभो ! तेरी मूत्ति, तेरी प्रतिमा भव्यजीवों-भव्यात्माओं को प्रत्येक धर्मक्रिया में, धर्मानुष्ठान में और आत्मा को परमात्मा बनाने में तथा मुक्तिपुरी में ले जाने के लिये परम आलम्बनभूत बनती है । (४६) हे प्रभो ! तेरी मत्ति, तेरी प्रतिमा प्रतिदिन तीन काल दर्शनीय, नमस्करणीय, वन्दनीय, पूजनीय, उपासनीय, अनुमोदनीय एवं प्रशंसनीय है। (५०) हे प्रभो ! तेरी मूर्ति, तेरी प्रतिमा अहर्निश ____मूर्ति की सिद्धि एवं मूर्तिपूजा की प्राचीनता-८३
SR No.002340
Book TitleMurti Ki Siddhi Evam Murti Pooja ki Prachinta
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSushilsuri
PublisherSushilsuri Jain Gyanmandir
Publication Year1990
Total Pages348
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy