SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 104
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ (३४) हे प्रभो ! तेरी मत्ति, तेरी प्रतिमा आराधक आत्मानों को मनोवांछित वस्तुएँ और उनकी इष्ट फलसिद्धि को प्राप्त कराती है। (३५) हे प्रभो ! तेरी मूत्ति, तेरी प्रतिमा पाराधक आत्मा को कर्म की निर्जरा कराती है । (३६) हे प्रभो ! तेरी मूत्ति, तेरी प्रतिमा तेरे दर्शन-पूजन के समय अक्षत आदि चढ़ाने का कार्य करने वाली आराधक आत्माओं को दान-धर्म का का लाभ दिलाती है। (३७) हे प्रभो ! तेरी मूत्ति, तेरी प्रतिमा तेरे दर्शन-पूजन के समय आराधक का मन विषय-विकारों से रहित होने से उसे शीलधर्म का लाभ दिलाती है। (३८) हे प्रभो ! तेरी मत्ति, तेरी प्रतिमा तेरे दर्शनपूजन के समय आहारादि का त्याग करने वाली आराधक आत्मानों को तपधर्म का लाभ दिलाती है । (३६) हे प्रभो ! तेरी मूत्ति, तेरी प्रतिमा तेरे दर्शन-पूजन के समय चैत्यवन्दन करनेवाले तथा स्तुतिस्तवनादि रूप में गुणगान करने वाली आराधक आत्मानों को भावधर्म का पालन कराती है । मूत्ति-६ मूत्ति की सिद्धि एवं मत्तिपूजा की प्राचीनता-८१
SR No.002340
Book TitleMurti Ki Siddhi Evam Murti Pooja ki Prachinta
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSushilsuri
PublisherSushilsuri Jain Gyanmandir
Publication Year1990
Total Pages348
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy