________________
490 / जैन नीतिशास्त्र : एक परिशीलन
(अर्थात् इच्छा मात्र ही दुःखदायी है।) Discipline-अनुशासन Silence is part of spiritual discipline of a votary of truth.
-Mahatma Gandhi मौन सत्य के प्रति दृढ़तापूर्वक भक्ति और आत्मिक अनुशासन है। Discretion—विवेक Science without conscience is the ruin of people.
-W. Makepeace विवेकरहित विज्ञान मानवता के लिए विनाशकारी है। Duty-कर्तव्य Duty determines destiny.
-William Mckinley कर्तव्य भाग्य को निश्चित करता है। Enthusiasm-उत्साह Nothing great was ever achieved without enthusiasm.
---Emerson कोई भी महाना उपलब्धि उत्साह के अभाव में नहीं प्राप्त की जा सकती। Equality-समानता Let's go hand in hand, not one before another.
--Shakespeare हमें समान रूप से साथ-साथ चलना चाहिए, न कि एक-दूसरे से आगे-पीछे।
Evil बुराई
Never throw mud, you may miss your mark; but you must have dirty hands.
-Joseph Parker कभी दूसरे पर कीचड़ मत उछालो, संभव है तुम्हारा निशान चूक जाय; किन्तु तुम्हारे हाथ तो गन्दे हो ही जायेंगे।
Faith-श्रद्धा Faith is the continuation of reason. We walk by faith, not by sight. ___-William Adams बुद्धि की क्रमबद्धता श्रद्धा है। हम श्रद्धा के सहारे जीवन व्यतीत करते हैं, दृष्टि के आश्रित होकर नहीं।