________________
परिशिष्ट : अंग्रेजी साहित्य की सूक्तियाँ / 489
किसी दूसरे के जीवन से तुलना किये बगैर अपने जीवन का आनन्द लेना
चाहिए।
Sweet are the thoughts that savour of content, the quiet mind is richer than a crown. -R. Greene.
सन्तोष की रक्षा करने वाले विचार अति मधुर होते हैं, शान्त मस्तिष्क (राजा) से भी अधिक धनी होता है ।
Conversation—-वार्ता
Conversation insists better part, may be esteemed as a gift. -Cowper
वार्ता (वार्तालाप) का गुण, मानव के लिए बहुत बड़ी देन है । Courage साहस
A man of courage, is also full of faith. साहसी व्यक्ति अधिकांशतः श्रद्धालु और विश्वासी होता है । Courtesy- विनम्रता
--Cicero
The small courtesies sweeten life; the greater ennoble it. -Bovee
छोटी-छोटी विनम्रताएं जीवन को मधुर बनाती हैं, और उच्चकोटि की विनम्रता जीवन को महान बना देती हैं
Culture — संस्कृति
The foundation of culture is at last the moral sentiment.
नैतिक भावना ही संस्कृति की आधारशिला है ।
Deed कार्य
Noble deeds that are concealed are most esteemed.
-Pascal उच्चकोटि के कार्यों का, यदि प्रचार ने किया जाय तो वे अधिक प्रशंसित
होते हैं।
Desire—इच्छा
There are two tragedies in life. One is not to get your hearts desire. The other is to get it. -Bernard Shaw
जीवन में दो बड़े दुःख हैं- प्रथम हृदय की इच्छाओं का पूरा न होना और दूसरा इच्छाओं का पूरा हो जाना ।