________________
परिशिष्ट : अंग्रेजी साहित्य की सूक्तियाँ / 491
Forgiveness—791 Forgiveness adorns a soldier.
-Mahatma Gandhi क्षमा सैनिक (व्यक्ति) का भूषण है। Gratitude कृतज्ञता Gratitude is the memory of heart. -J. B. Massieu कृतज्ञता, हृदय में स्मृति बनाए रखना है। Honesty-ईमानदारी No legacy is so rich as honesty.
--Shakespeare ईमानदारी से श्रेष्ठ और कोई देन नहीं है।
Morality-नैतिकता
Morality is the best of all the devices of leading mankind by the nose.
-Nietzsche मानव जाति को सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत करने के लिए नैतिकता सर्वश्रेष्ठ उपाय है।
Opportunity-अवसर There is a tide in the affairs of man. Which, taken at the flood, leads on to fortune.
-Shakespeare अवसर, मानव के जीवन में एक प्रकार का ज्वार है, जिस के द्वारा बाढ़ में पड़े व्यक्ति के समान, उसे सौभाग्य तक ले जाया जाता है।
Passion--कषाय
It is with our passions, as it is with fire and water, they are good servants and bad masters. -Sir Roger L'Estrange
अग्नि और जल के समान ही हमारी कषायें है। यदि ये नियन्त्रित रहें, सेवक के रूप में रहें तो ठीक है और यदि स्वामी बन जायें, नियन्त्रण से बाहर निकल जायें तो बुरी हैं।