________________
12 / जैन नीतिशास्त्र : एक परिशीलन
तरीका ( a course of action ) । आदमी किस प्रकार का और कैसा कार्य करता है, यह उसकी नीति ( policy) है । जैसे प्रसिद्ध लोकोक्ति है
Honesty is the best policy. ( ईमानदारी सर्वश्रेष्ठ नीति है ।)
पॉलिसी (policy) शब्द का अर्थ (written contract of insurance) भी होता है । इस अर्थ में इस शब्द का प्रयोग जीवन बीमा - अथवा जनरल बीमा के सन्दर्भ में किया जाता है ।
पॉलिसी (policy) शब्द का अधिकतर प्रयोग राजनैतिक जगत में होता है । जैसे-गृहनीति (home policy), विदेशनीति ( foreign policy), वित्तनीति (finance policy) आदि -आदि ।
किन्तु आर्थिक क्षेत्र में भी इस शब्द का खुलकर प्रयोग होता है । जैसे किसी आर्थिक संस्थान, व्यापारिक संस्थान आदि के व्यापारिक तौर-तरीकों को उस संस्थान की पॉलिसी (policy) कहा जाता है।
यह बात सामाजिक संस्थाओं आदि के बारे में भी लागू होती है । सामान्यता नीतिशास्त्र में नैतिक और नैतिकता के लिए moral and morality शब्द का प्रयोग होता है । किन्तु व्युत्पत्ति की दृष्टि से (moral) और (policy) शब्द में मूलभूत अन्तर है ।
Moral शब्द सामाजिक रीति-रिवाजों का द्योतक है। इसकी व्युत्पत्ति लैटिन शब्द mores से हुई है, जिसका अभिप्राय समाज में प्रचलित रीति-रिवाजों (customs) से है । '
जबकि policy शब्द की व्युत्पत्ति लैटिन शब्द politus से हुई है, जिसका अभिप्राय है (embellished ) सजाना, सुशोभित करना । ' यानी व्यक्ति का वह व्यवहार और मानसिक प्रवृत्तियाँ जो परिष्कृत हो चुकी हों, मंज चुकी हों, जिनमें सजावट आ गई हो ।
वह परिष्कार व्यक्ति की रुचि प्रवृत्ति के अनुसार शुभ (good) भी हो सकता है और अशुभ (bad) भी ।
इसीलिए (policy) शब्द के भी तीन रूप बताये गये हैं
(1) Prudential policy ( अच्छी या समझदारी की नीति ) इसे नीति अथवा सुनीति कह सकते हैं ।
1. John H. Muirhead : The Elements of Ethics, p. 4
2. Policy (word) Chambers' Twentieth Century Dictionary.