________________
नीतिशास्त्र के विवेच्य विषय / 99
सदाचारी-दुराचारी, उपयोगी-अनुपयोगी आदि, कोई व्यक्ति किस प्रकार का है, समाज-राष्ट्र-परिवार आदि के लिए उपयोगी है अथवा नहीं-इन सब तथ्यों का विवेचन भी नीतिशास्त्र का विषय है।
नीतिशास्त्र की सबसे बड़ी विशेषता है-वस्तुओं तथा व्यक्तियों-सजीव और निर्जीव का मूल्यांकन। इस मूल्यांकन का आधार है, परमशुभ की प्राप्ति में उपयोगिता।
अतः नीतिशास्त्र मानव-जीवन तथा समाज की सुव्यवस्था के लिए एक उपयोगी विज्ञान है और इसी दृष्टि से वह मानव के विभिन्न चारित्रिक गुणों की विवेचना करता है।