________________
आचार्य भगवंत श्री कलापूर्णसूरीश्वरजी म.सा. के यहाँ पधारने पर ही संभव होगा । इस वर्ष आचार्य भगवंत का चातुर्मास फलोदी (राज.) में हैं ।
विशिष्टता
चौदवीं सदी के प्रारंभ में हुवे दानवीर शेठ श्री जगडूशाह का यहाँ भी महल रहने का उल्लेख है अतः यहाँ का इतिहास प्राचीनता के साथ अतीव गौरवमयी है । जगडूशाह अतीव दानवीर धर्मवीर व कर्मवीर शेठ हुवे, जिन्होंने बिना किसी जाती, पंथ व समुदाय आदि भेद के सबके लिये दानशालाएँ ही नहीं अपितु पूजा-पाठ हेतु धर्म स्थानों का भी निर्माण करवाकर जैन शासन का गौरव बढ़ाते हुवे पुण्योपार्जन का कार्य किया जो आज भी याद दिलाता है व प्रेरणाप्रद है ।
यह तीर्थ कच्छ वागड का प्राचीन, गौरवमयी, कलात्मक व भव्य तीर्थ रहा है । प्रभु से प्रार्थना है इसका पुनः यथाशिघ्र जीर्णोद्वार होकर गौरवमयी इतिहास को सदा के लिये कायम रखे ।
इसके अतिरिक्त आज यहाँ और
अन्य मन्दिर कोई मन्दिर नहीं हैं ।
कला और सौन्दर्य मनोरम व भावात्मक है ।
प्राचीन प्रभु प्रतिमा अतीव
कलात्मक मन्दिर को भूकंप में क्षति पहुँचने के कारण सभी कलात्मक अवशेष भूमीगत हो चुके हैं । मार्ग दर्शन यहाँ का रेल्वे स्टेशन कटारिया मन्दिर से लगभग 1/2 कि. मी. दूर है ।
यहाँ से भुज 105 कि. मी. लाकडिया 7 कि. मी. दूर है । गांव में आटो, टेक्सी आदि सवारी का साधन है ।
सुविधाएँ हाल ही भुकंप के कारण क्षति पहुँचने से वर्तमान में यहाँ कोई सुविधा नहीं है । धर्मशाला आदि बनाने की योजना चालू है । पेढ़ी शेठ वर्धमान आनन्दजी पेढ़ी, वल्लभपुरी पोस्ट : कटारिया -370145. जिला : कच्छ (गुजराज), फोन : 02837-73341. (पेढ़ी)
पी.पी. 02832-51816.
फेक्स:
02832-52816.
odai
VA S
H
64
H Dudhaio
Tapero
Lakhapar o
श्री महावीर भगवान-कटारिया
ANJAR
Adipuro GANDHIDHAM
Chobari Manfera
BHACHAU
Bhimaser
(8A Chirai
I
Adho
28
Chitrod
35 Samakhiyari
Lakadia
Wandh
Jangi
15
o Suraj Bart
MALIA KH
569