________________
शिखर की ऊँचाई कम हुई हो । श्री अजितनाथ प्रभु की विशालकाय भव्य प्रतिमा के दर्शन अन्यत्र दुर्लभ ह ।
दिगम्बर मन्दिर पहाड़ की ओट में श्वेत वर्ण का अत्यन्त मनोरम प्रतीत होता है ।
मार्ग दर्शन 8 यहाँ से नजदीक का रेल्वे स्टेशन तारंगाहिल लगभग 61/2 कि. मी. दूर है । जो कि मेहसाना-तारंगा रेल मार्ग का अन्तिम स्टेशन है । तारंगा हिल स्टेशन से तलेटी लगभग 5 कि. मी. है व उसके बाद पहाड़ की चढ़ाई करीब 1 1/4 कि. मी. है। तारंगाहिल से रखेरालू लगभग 24 कि. मी. वीसनगर 51 कि. मी. मेहसाना लगभग 72 कि. मी. व अहमदाबाद 150 कि. मी. दूर है। जहाँ से सीधी टेक्सी व बस का साधन मिलता है । पहाड़ तक पक्की सड़क है ।
सुविधाएँ तारंगाहिल स्टेशन के निकट ही ठहरने के लिए श्वेताम्बर व दिगम्बर धर्मशालाएँ हैं, जहाँ बिजली, पानी, बर्तन की सुविधाएँ हैं । पहाड़ पर सर्वसुविधायुक्त श्वेताम्बर पेढ़ी की तीन धर्मशालाएँ है । भोजनशाला की भी सुविधा है जो अलग ट्रस्ट द्वारा संचालित है । दिगम्बर धर्मशाला भी है जहाँ पर भी भोजनशाला की सुविधा उपलब्ध है ।
पेढ़ी 1. श्री आनन्दजी कल्याणजी श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन पेढ़ी, पोस्ट : तारंगाजी - 384 350. तालुका : सतलासणा जिला : मेहसाणा, प्रान्त : गुजरात, फोन : 02761-53411. 2. श्री तारंगाजी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र कोठी, पोस्ट : टीम्बा - 384 350. फोन : 02761-53439.
516