________________
श्री ढीमा तीर्थ
तीर्थाधिराज तीर्थ स्थल
प्राचीनता इस तीर्थ की प्राचीनता का इतिहास मिलना कठिन सा है । श्री कुमारपाल राजा ने इस तीर्थ का जीर्णोद्धार करवाया था, ऐसी किंवदन्ति है । विशिष्टता कुमारपाल राजा द्वारा जीर्णोद्धार करवाये जाने के कारण इस प्राचीन तीर्थ की मुख्यतः विशेषता है । अभी पुनः जीर्णोद्धार का काम चल रहा है। अन्य मन्दिर वर्तमान में इसके अतिरिक्त यहाँ और कोई मन्दिर नहीं हैं ।
कला और सौन्दर्य कला विशिष्ट है ।
प्रभु प्रतिमा की प्राचीन
502
श्री पार्श्वनाथ भगवान (श्वे. मन्दिर ) । ढ़ीमा गाँव में ।
मार्ग दर्शन
नजदीक का रेल्वे स्टेशन डीसा हैं।
I
जहाँ से टेक्सी व बस की सुविधा है । मन्दिर तक कार व बस जा सकती है । यहाँ से थराद तीर्थ 14 कि. मी. भोरोल तीर्थ 9 कि. मी. व वाव तीर्थ 12 कि. मी. दूर है । सभी जगहों से बस व टेक्सी का साधन है। सुविधाएँ मन्दिर के निकट उपाश्रय है, परन्तु वर्तमान में ठहरने की कोई खास सुविधा नहीं है । अतः निकट के तीर्थ स्थलों में ठहरकर आना सुविधाजनक
है ।
पेढ़ी श्री श्वेताम्बर जैन मूर्तिपूजक संघ, पोस्ट : दीमा -385 566. जिला : बनासकांढा, प्रान्त: गुजरात,
फोन :
02740-26427.
02740-26411 पी.पी.
श्री पार्श्वनाथ मन्दिर ढ़ीमा