________________
500
श्री महावीर भगवान प्राचीन प्रतिमा
श्री थराद तीर्थ
तीर्थाधिराज श्वेत वर्ण (श्वे. मन्दिर ) ।
तीर्थ स्थल
मोहल्ले में ।
श्री आदीश्वर भगवान, पद्मासनस्थ,
प्राचीनता इस नगरी के प्राचीन नाम विरपुर, थिरादि, थरापद्र, थिरापद्र आदि थे । यह गाँव थिरपाल धरु ने वि. सं. 101 में बसाया था व उसकी बहिन हरकु ने 1444 स्वंभों युक्त विशाल गगनचुम्बी बावन जिनालय मन्दिर बनवाया था, ऐसा उल्लेख है ।
श्री आदिनाथ भगवान मन्दिर थराद
थराद गाँव के मोटा देरासर के
कहा जाता है वर्तमान में बाद में स्थित श्री अजितनाथ भगवान की पद्मासनस्थ 31 इंची अलौकिक धातु प्रतिमा मुसलमानों के राज्यकाल में आक्रमणकारियों के भय से यहीं से बाव भेजी गयी थी। वह प्रतिमा वि. सं. 136 श्रावण अमावस्या के दिन इस मन्दिर में प्रतिष्ठित की गयी थी, ऐसा भी उल्लेख मिलता है।
-
FAM