________________
श्री कावी तीर्थ
तीर्थाधिराज श्री आदीश्वर भगवान एवं धर्मनाथ भगवान, श्वेत वर्ण, पद्मासनस्थ (श्वे. मन्दिर)।
तीर्थ स्थल कावी गाँव के पास समुद्र तट पर। प्राचीनता इसका प्राचीन नाम कंकावती था । श्री आदीश्वर भगवान के इस मन्दिर का जीर्णोद्धार विक्रम संवत् 1645 में बड़नगर निवासी श्री लाड़ीक गांधी के पुत्र श्री बटुक व गंगाधर गांधी ने करवाकर श्री विजयसेनसूरिजी के हाथों प्रतिष्ठापना करवायी तथा मन्दिर का नाम श्री सर्वजीत प्रासाद रखा । यहाँ तक उल्लेख मिलता है । लेकिन इससे पूर्व का उल्लेख नहीं है । श्री धर्मनाथ भगवान का मन्दिर विक्रम संवत् 1655 में लाडीक गांधी के वंशज श्री कुंवरजी गांधी की धर्म पत्नी श्रीमती वीरा बाई ने निर्मित करवाकर श्री विजयसेनसूरिजी के हाथों प्रतिष्ठा करवायी। मन्दिर का नाम श्री रत्नप्रसाद तिलक रखा, ऐसा उल्लेख
श्री आदीश्वर भगवान मन्दिर-कावी
श्री धर्मनाथ भगवान मन्दिर-कावी
649