________________
यह जैन-धर्म का प्रमुख केन्द्र है। अतः इसे जैन पुरी के नाम से भी संबोधित किया जाता है । __भारत के समस्त जैन संघों द्वारा स्थापित सेठ श्री आनन्दजी कल्याणजी पेढ़ी का संविधान ई. सं. 1880 में इसी शहर में पंजीकृत हुवा । इस पेढ़ी की स्थापना लगभग 250 वर्ष पूर्व हुई बताई जाती है, जो आज तक श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघ का उत्तरदायित्व निभा रही है, जिन्होंने अनेकों प्राचीन जैन तीर्थों के जीर्णोद्धार में भाग लिया है । श्री शत्रुजय महातीर्थ व गिरनारजी तीर्थ जैसे कई तीर्थों का कार्य भार संभाल रही है ।
अन्य मन्दिर इसके अतिरिक्त वर्तमान में यहाँ छोटे-बड़े 325 से ज्यादा मन्दिर हैं ।
कला और सौन्दर्य हर मन्दिर में विभिन्न प्रकार की कला नजर आती है । हठीसिंह जिनालय की निर्माण कला बेजोड़ है । मन्दिर में उत्कीर्ण शिल्प कला का जितना वर्णन करें कम है । यहाँ की कला का निरीक्षण करते ही आबू देलवाड़ा का स्मरण हो आता
ALA
श्री जगवल्लभ पार्श्वनाथ भगवान-कर्णावती (अहमदाबाद)
__फरग्यूसन, जेम्स सेम्यूलसन, आनन्दकुमार स्वामी व रत्नमणि राव आदि ने यहाँ के शिल्पकला की मुक्त-कंठ से प्रशंसा की हैं ।
झवेरीवाड़ के वाघणपोल में श्री अजितनाथ भगवान के मन्दिर में पंच-धातु से निर्मित कायोत्सर्ग मुद्रा में श्री अतिजनाथ भगवान की प्रतिमा अति दर्शनीय है, जिसपर सं. 1112 का लेख उत्कीर्ण है।
यहाँ लालभाई दलपतभाई भारतीय संस्कृति विद्या मन्दिर है, जिसमें हजारों ग्रन्थ, प्राचीन चित्र, शिल्प, मूर्तियों आदि पुरातत्व व कला की सामग्री का अमूल्य व विपुल संग्रह है । इतना बड़ा महत्वपूर्ण संग्रह अन्यत्र नहीं है। यह भी यात्रियों के लिए दर्शनीय स्थल है ।
मार्गदर्शन 8 मन्दिर से अहमदाबाद स्टेशन की दूरी 3 कि. मी. है । स्टेशन से टेक्सी, बस व आटो रिक्शों की सुविधा उपलब्ध है ।
सुविधाएँ ठहरने के लिए इस मन्दिर के निकट ही सर्वसुविधायुक्त धर्मशाला, ब्लाक व हाल है, जहाँ पर भोजनशाला व नास्ते की भी सुविधा उपलब्ध है अलग उपाश्रयों की भी सुविधा है । इसके अतिरिक्त शहर में निम्न धर्मशालाएँ है, जहाँ पर भोजनशाला के
अतिरिक्त सारी सुविधाएँ उपलब्ध है। 1. शेठ दलपतभाई भगुभाई श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन धर्मशाला, पता : रतनपोल, मरचिपोल, अहमदाबाद । 2. बाईइच्छा, धर्मपत्नी रायचन्द्र जैचन्द्र श्वेताम्बर जैन धर्मशाला, पता : रतनपोल, मरचिपोल, अहमदाबाद । 3. बाईजमुना, शाह बालचन्द्र बेहचरदास की पुत्री, जैन धर्मशाला, पता : रतनपोल, गोलवाड़, अहमदाबाद ।
पेढी श्री धर्मनाथ भगवान जैन मन्दिर, शेठ हठीसिंह केशरीसिंह ट्रस्ट, दिल्ली दरवाजा के बाहर पोस्ट : अहमदाबाद - 380 004. (गुजरात), फोन : 079-2180774 व 21 20455.
641