SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 59
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्री गौतम स्वामीजी महाराज, चरण पादुका प्रतिमाएँ, स्तूप आदि दर्शनीय हैं । मार्ग दर्शन * यहाँ का रेल्वे स्टेशन नालन्दा बख्तीयार राजगिर लाईन में लगभग 3 कि. मी. दूर है। नालन्दा स्टेशन से नालन्दा खण्डहर 2 कि. मी. व वहाँ से यह स्थल 36 कि. मी. है। राजगिर से नालन्दा होकर कुल 14 कि. मी. है। पावापुरी से बिहारसरीफ होते हुए कुल 26 कि. मी. व पटना से 85 कि. मी. है । सभी जगहों से आटो रिक्शों की सवारी का साधन है । सुविधाएँ * मन्दिर के निकट ही नवनिर्मित 10 कमरों की सर्वसुविधायुक्त धर्मशाला है । यात्रियों को भाता दिया जाता है । शिघ्र ही भोजनशाला भी चालू करने की योजना है । । पेड़ी * श्री जैन श्वेताम्बर भण्डार, श्री कुण्डलपुर तीर्थ नालन्दा, पोस्ट : नालन्दा- 303111 जिला प्रान्त : बिहार, फोन : 06112-81624. - कुण्डलपुर श्री गौतम स्वामीजी का जन्म स्थान मन्दिर कुण्डलपुर 55
SR No.002330
Book TitleTirth Darshan Part 1
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMahavir Jain Kalyan Sangh Chennai
PublisherMahavir Jain Kalyan Sangh Chennai
Publication Year2002
Total Pages248
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size45 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy