________________
1000
श्री अम्बिका देवी-मुनिगिरि
अन्य मन्दिर * वर्तमान में इसी मन्दिर के अहाते में श्री महावीर भगवान, पार्श्वनाथ भगवान, आदिनाथ भगवान व श्री अम्बिका देवी के मन्दिर हैं । तालाब के दूसरी तरफ स्थित तिरुप्पणमूर गाँव में भी एक मन्दिर है । उस मन्दिर में श्री धर्मसागर ग्रन्थागार है जिसमें विभिन्न भाषाओं में लिखित हजारों ग्रन्थ सुरक्षित है । ताड़पत्रों पर लिखे अनेकों ग्रन्थ भी उपलब्ध हैं । __ कला और सौन्दर्य * यहाँ प्रभु-प्रतिमाओं की कला विशिष्ट आकर्षक है । श्री कुंथुनाथ भगवान की ऐसी कलात्मक प्रतिमा के दर्शन अन्यत्र दुर्लभ हैं ।
मार्ग दर्शन * नजदीक का रेल्वे स्टेशन कांचीपुरम
है । जहाँ से कलवै सड़क मार्ग पर 20 कि. मी. दूर यह क्षेत्र स्थित है । तालाब के एक और तिरूप्पणमूर व दूसरी ओर यह क्षेत्र स्थित है । बस व कार मन्दिर तक जा सकती है । सड़क मार्ग द्वारा चेन्नई से यह स्थल लगभग 96 कि. मी. दूर है ।
सुविधाएँ * मन्दिर के निकट ही धर्मशाला हैं, जहाँ पानी, बिजली की सुविधा है ।
पेढ़ी * श्री कुंथुनाथ भगवान जैन मन्दिर, गाँव : करन्दे, पोस्ट : बेम्बाक्कम - 604410. जिला : उत्तर आरकाट, प्रान्त : तमिलनाडु,
185