________________
ही यहाँ के गौरव-गाथा की याद दिलाता नजर आता है । मन्दिर के स्तम्भों, छत्तों में भगवान के पंचकल्याणक वैभव व चौबीस तीर्थंकर भगवानों की मूर्तियाँ अंकित हैं । इसी मन्दिर में श्री आदिनाथ भगवान की व भगवती अम्बिका देवी की कलात्मक प्राचीन प्रतिमाएँ अति ही दर्शनीय हैं ।
मार्ग दर्शन * विजयमंगलम रेल्वे स्टेशन यहाँ से लगभग 5 कि. मी. दूर है । यह स्थल ईरोड़ तिरूपूर सड़क मार्ग पर ईरोड़ से 25 कि. मी. दूर है । विजयमंगलम बस स्टेण्ड से सिर्फ एक कि. मी. दूर वस्तीपुरम (मोटैकोपुरम) में है । आखिर तक बस व कार जा सकती है ।
सुविधाएँ * वर्तमान में यहाँ ठहरने आदि की खास सुविधा नहीं है । पूर्व सुचना पर सुविधा हो सकती है । परन्तु ईरोड़ या कोयम्बतूर में ठहरकर यहाँ आना ज्यादा सुविधाजनक रहेगा ।
श्री चन्द्रप्रभु भगवान-विजयमंगलम
पेढ़ी * श्री चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन मन्दिर, बस्तीपुरम, (मोटैकोपुरम) । पोस्ट : विजयमंगलम - 638056. तालुका : पेरन्दुरै, जिला : ईरोड़, प्रान्त : तमिलनाडु, फोन : पी.पी. 04294-42970.
भगवती श्री अम्बिकाद देवी-विजयमंगलम
181