________________
प्रकट प्रभावी श्री पद्मावती देवी-हुम्बज
मोती तालाब है, जिसका निर्माण एक हजार तीन सौ सुविधाएँ * मन्दिर के निकट ही सर्वसुविधायुक्त वर्ष पूर्व हुआ था । इसके सम्बन्ध में ऐसा कहा विशाल धर्मशाला व गेस्ट हाउस है, जहाँ पर चाय, जाता है कि यह तालाब अकाल में भी नहीं सूखता । नास्ता व भोजनशाला की भी सुविधाएं उपलब्ध हैं ।
मार्ग दर्शन * यहाँ से निकट का रेल्वे स्टेशन पेढ़ी * श्री होंबुज हुमचा) अतिशय जैन तीर्थ क्षेत्र, अरसालु 25 कि. मी. दूर है, जो शिमोगा जिले में है। स्वस्ति श्री देवेन्द्र कीर्ति स्वामीजी, श्री होम्बुज जैन मठ जहाँ से बस व टेक्सी की सुविधा उपलब्ध है ।। पोस्ट : हुमचा - 577 436. जिला : शिमोगा, तीर्थहल्ली गाँव से हुम्बज 29 कि. मी. है । तीर्थ स्थल प्रान्त : कर्नाटक, फोन : 08185-62722 पिढ़ी), तक पक्की सड़क है । यहाँ से शीमोगा 60 कि. मी.
08185-62721 (स्वामीजी) । व बेंगलूर से शीमोगा होकर 340 कि. मी. है ।
163