________________
श्री शान्तिनाथ भगवान (दि.)-हस्तिनापुर
श्री शान्तिनाथ भगवान जिनालय (दि.)-हस्तिनापुर
कला और सौन्दर्य * यह स्थान अति ही प्राचीन रहने के कारण यहाँ अनेकों प्राचीन प्रतिमाएँ, सिक्के, शिलालेख व खण्डहर अवशेष आदि भूगर्भ से प्राप्त हुए हैं । मन्दिरों में प्राचीन प्रतिमाएँ दर्शनीय हैं।
मार्ग दर्शन * यहाँ से नजदीक का रेल्वे स्टेशन मेरठ 40 कि. मी. है, जहाँ से बस व टेक्सी का साधन है । दिल्ली से मेरठ होते हुए हस्तिनापुर 110 कि. मी. है । दिल्ली से हस्तिनापुर सीधी बस सेवा उपलब्ध है । कार व बस मन्दिरों तक जा सकती है। निकट ही बस स्टेण्ड हैं ।
सुविधाएँ * ठहरने के लिए सर्वसुविधायुक्त दिगम्बर व श्वेताम्बर विशाल धर्मशालाएँ (400 कमरे) हैं, जहाँ भोजनशाला की भी सुव्यवस्था है ।
पेढ़ी * 1. श्री हस्तिनापुर जैन श्वेताम्बर तीर्थ समिति, श्री जैन श्वेताम्बर मन्दिर, पोस्ट : हस्तिनापुर - 250 404. जिला : मेरठ, प्रान्त : उत्तर प्रेदश, फोन : 01233-80140.
2. श्री दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी, पोस्ट : हस्तिनापुर -250 404. जिला : मेरठ, प्रान्त : उत्तर प्रेदश, फोन : 01233-80133.
श्री आदिनाथ भगवान का पारणा स्थल माना जाता है। अतः श्वेताम्बर समुदाय का अक्षय तृतीया का जुलुस यहाँ आता है । एक और अष्टापद तीर्थ स्वरूप श्वे. मन्दिर का निर्माण कार्य चालू है, कहा जाता है इसकी ऊँचाई 151 फीट होगी।
137