________________
व सती सीताजी का महल मुख्य दर्शनीय स्थल हैं ।
अन्य मन्दिर * वर्तमान में इन दो मन्दिरों के अतिरिक्त एक प्राचीन दिगम्बर मन्दिर व पाँच वैंकें हैं। __कला और सौन्दर्य * इतना प्राचीन स्थल होते हुए भी प्राचीन कला के नमूने कम नजर आते हैं । मन्दिरों में नवीन कला के नमूने दिखाई देते हैं । हाल ही में कटरा स्कूल के पास खुदाई के समय खण्डित जिन-प्रतिमा प्राप्त हुई, जो मौर्य-कालीन मथुरा-कला की बताई जाती है ।
मार्ग दर्शन * अहमदाबाद, लखनऊ व दिल्ली से यहाँ के लिए सीधी ट्रेन की सविधा उपलब्ध है । यहाँ से श्रावस्ती तीर्थ लगभग 110 कि. मी बनारस 200 कि. मी., रत्नपुरी तीर्थ 24 कि. मी. लखनऊ 135 कि. मी. व फैजाबाद 5 कि. मी दूर है । अयोध्या रेल्वे स्टेशन से कटरा मोहल्ला का श्वेताम्बर मन्दिर लगभग 2 कि.मी. व रायगंज का दिगम्बर मन्दिर लगभग 172 कि. मी. दूर है जहाँ पर टैक्शी व आटो का साधन है। मन्दिरों के निकट तक कार व बस जा सकती है ।
सुविधाएँ * दोनों मन्दिरों के निकट में ही सर्वसुविधायुक्त धर्मशालाएँ हैं, जहाँ पर भोजनशाला की भी सुन्दर व्यवस्था हैं ।
पेढ़ी * 1. श्री अयोध्या तथा श्री रत्नपुरी जैन श्वेताम्बर तीर्थ ट्रस्ट, कटरा मोहल्ला, पोस्ट : अयोध्या - 224 123. जिला : फैजाबाद, प्रान्त : उत्तर प्रेदश, फोन : 05278-32113.
2. श्री दिगम्बर जैन अयोध्या तीर्थ क्षेत्र कमेटी, रायगंज मोहल्ला, पोस्ट : अयोध्या - 224 123. जिला : फैजाबाद, प्रान्त : उत्तर प्रेदश, फोन : 05278-32308.
श्री आदीश्वर भगवान (दि.) - अयोध्या
123