________________
श्री धर्मनाथ भगवान (दि.) - रत्नपुरी
यहाँ के ग्रामीण लोग भगवान को धर्मराज नाम से पुकारते हैं व अभिषेक करते हैं, जिससे उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं - ऐसा अभिहित है। दि. मन्दिर में माघ शुक्ला तेरस को जन्मोत्सव मनाया जाता है ।
अन्य मन्दिर * इनके अतिरिक्त एक श्वेताबर व एक दिगम्बर मन्दिर हैं । __ कला और सौन्दर्य * आज यहाँ कहीं प्राचीन कला के नमूने नज़र नहीं आते । हो सकता है जीर्णोद्धार के समय परिवर्तित किये गये हों ।
मागे दशेन * यहाँ से नजदीक का रेल्वे स्टेशन सोहावल 2 कि. मी. है, जहाँ पर आटों, टेक्शी की सवारी का साधन है । मन्दिरों तक पक्की सड़क है । लखनऊ से यह तीर्थ 110 कि. मी. फैजाबाद से 18 कि. मी. व अयोध्या से बाराबंकी मार्ग पर 24 कि. मी. दूर है ।
सुविधाएँ * ठहरने के लिए मन्दिरों के निकट ही श्वेताम्बर व दिगम्बर सर्वसुविधायुक्त नव-निर्मित धर्मशालाएँ हैं । __ पेढ़ी * 1. श्री अयोध्या तथा श्री रत्नपुरी जैन श्वेताम्बर तीर्थ ट्रस्ट, पोस्ट : रोनाही - 224 182. स्टेशन : सोहावल, जिला : फैजाबाद, प्रान्त : उत्तर प्रेदश । __2. श्री धर्मनाथ दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र, रत्नपुरी पोस्ट : रोनाही - 224 182. स्टेशन : सोहावल, जिला : फैजाबाद, प्रान्त : उत्तर प्रेदश ।
श्री धर्मनाथ भगवान प्राचीन चरण (दि.)
श्री धर्मनाथ भगवान (श्वे.) - मन्दिर रत्नपुरी
118