________________
भूमि का जितना वर्णन करें कम हैं । काशी-विश्वनाथ मार्ग दर्शन यहाँ का वाराणसी (केंट) रेल्वे भगवान का विशाल मन्दिर यहाँ होने के कारण हिन्दुओं स्टेशन 3 कि. मी. है, जहाँ से टेक्सी व आटो की का भी यह बड़ा तीर्थ धाम हैं । एक समय यह नगरी सुविधा है। मन्दिर तक कार व बस जा सकती है । निम्न चार भागों में बसी हुई थी ।
सुविधाएँ मन्दिरों के निकट ही श्वेताम्बर व 1. देव वाराणसी जहाँ विश्वनाथ का मन्दिर है । दिगम्बर सर्वसुविधायुक्त विशाल धर्मशालाएँ व हाल 2. विजय वाराणसी जहाँ भेलूपुर का मन्दिर है । आदि हैं, यहाँ भोजनशाला की सुविधा भी उपलब्ध है। 3. मदन वाराणसी जो आज मदनपुरा नाम से
पेढ़ी श्री जैन श्वेताम्बर तीर्थ सोसायटी, भेलुपुर पहचानी जाती हैं ।
पोस्ट : वाराणसी - 221 010. प्रान्त : उत्तर प्रदेश, 4. राजधानी वाराणसी जहाँ मुसलमानों की अधिक
फोन : 0542-275407. फेक्स : 310935. बस्ती थी ।
2. श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र, अन्य मन्दिर इन मन्दिरों के अतिरिक्त 12
संचालक : श्री दिगम्बर जैन समाज (काशी), श्वेताम्बर व 11 दिगम्बर मन्दिर हैं । कुल
पोस्ट : वाराणसी - 221 010. (उत्तर प्रदेश), 23 मन्दिर हैं ।
फोन : 0542-275892 व 275357. कला और सौन्दर्य यहाँ राजघाट व अन्य स्थानों पर खुदाई के समय जो पुरातत्व सामग्री प्राप्त हुई है वह स्थानीय कलाभवन में सुरक्षित हैं । इनमें पाषाण व धातु की अनेक कलात्मक प्राचीन जैन प्रतिमाएँ भी हैं।
श्री पार्श्वनाथ मन्दिर (दि.) - भेलुपुर
109