________________
xxviii
*परिशिष्ट 1-कर्ता-संपादक अनुक्रमणिका (अकारादि सूची) का प्रात्यक्षिक (Demo) *
परिशिष्ट 1 अंतर्गत दिए गए कर्ता/संपादकों की सूची का परिचय यहाँ प्रात्यक्षिक के माध्यम से दिया गया है । प्रात्यक्षिक में प्रदर्शित उदाहरणों को शीर्षक क्रमांक 4-6 द्वारा विभाजित किया गया है।
विशेष :- शीर्षक क्रमांक 1 से 6 का इस प्रकाशन सूची से कोई संबंध नहीं है, केवल इस प्रात्यक्षिक . को समझाने हेतु इनका उपयोग किया गया है ।
| हरिभद्रसूरि (भवविरहसूरि) 3 -याकिनी महत्तरासूनु 6 K (112,394,437, 506, 522=5) | 802|| {विद्याधर}
ॐ [विद्यमान् सं.वि. 833] | P (1193, 1209, 1229, 1245)
A कर्ता/संपादक क्रमांक :→ कर्ता/संपादक सूची अंतर्गत यह क्रमांक नाम के अकारादि क्रम से दिए गए हैं ।
२ कर्ता/संपादक का नाम :→ कृति एवं प्रकाशन परिचय में प्रयुक्त सभी कर्ता, टीकाकार, संपादक आदि के नाम यहाँ दिए गए हैं । → समान नामवाले अन्य कर्ताओं से भेद दर्शाने के लिए उपनाम, विशेषण आदि आवश्यकतानुसार कर्ता
के नाम के साथ ही कोष्ठक ) में दिए गए हैं ।
ॐ गुरु का नाम/विशेषण :→ कर्ता परिचय के रूप में कर्ता के प्रसिद्ध विशेषण, उपनाम, गुरु का नाम आदि यथासंभव '-' की संज्ञापूर्वक कर्ता के नाम के साथ दिए गए हैं ।
4 संप्रदाय :→ कर्ता/संपा. के कुल/शाखा/गच्छ/संप्रदाय का परिचय कोष्ठक { } में यथासंभव दिया गया है । .
समय :→ कर्ता/संपा. के समयकाल को दर्शाने के लिए कर्ता/संपा. की किसी एक रचना/प्रकाशन की संवत्, जन्म संवत् आदि संबंधित संवत् कोष्ठक [] में यथासंभव दर्शाई गई है ।
6 कृति एवं प्रकाशन क्रमांक :→ मूलकर्ता, टीकाकार, संपादक आदि से संलग्न कृति एवं प्रकाशन परिचयों की जानकारी प्राप्त करने
हेतु यह क्रमांक दिए गए हैं । → कर्ता, टीकाकार आदि के साथ संलग्न कृतिओं के क्रमांक 'K' (=कृति परिचय) की संज्ञापूर्वक एवं संपादक, संकलनकर्ता आदि से संलग्न प्रकाशनों के क्रमांक 'P' (=प्रकाशन परिचय) की संज्ञा पूर्वक क्रमशः कोष्ठक () में दिए गए हैं ।