________________
कुछ हितका
महान बनने के दो उपाय :
1. कड़वी बात का मीठा उत्तर 2. क्रोध आने पर चुप रहना । प्रतिष्ठा बढ़ाने के दो उपाय : 1. हाथ की सच्चाई 2. बात की सच्चाई बुद्धिमान बनने के दो उपाय :
1. थोड़ा पढ़ना, अधिक सोचना 2. थोड़ा बोलना, अधिक सुनना अच्छे विद्यार्थी बनने के दो उपाय : बिना पूछे मत बोलना पूछने पर झूठ मत बोलना
दो बाते निश्चित है :
1. जन्म के पीछे मरण
2. संयोग के पीछे वियोग दो बातों को जावो भूल
1. दान कर
2. सेवा कर
दो बातों को छोड़ :
1. कुव्यसन 2. फैशन
लज्जावान में चार गुण
1. असदाचार त्याग
2. सदाचार पालन
3. धर्म पालन में दृढ 4. नम्रता में बढ़ोतरी
लज्जा के अभाव में
निर्लज्ज नर लाजे नहिं, करो कोटि धिक्कार । नाक कपायु तो कहे, अंगे ओछो भार ||
पांच अहित
1. सुख में लीन
2. दुःख में दीन
3. पाप में प्रवीण
4. धर्म में क्षीण 5. बुद्धि में हीन
जिस प्रकार पेट में दाना यदि सड़ने लग जाय तो शरीर के लिए अहितकारी होता है, वैसे ही, ये पांच दाने आत्मा को नुकसान पहुँचाते हैं ।
एक एक सूत्र की कीमत 25000 डॉलर)
जीवन में लम्बे वाक्यों की अपेक्षा संक्षिप्त सूत्र का मूल्य अगणित होता है ।
सूत्र क्या है ?
सूत्र अर्थात समझदार और अनुभवी मनुष्यों के लम्बे अनुभवों का सार रूप, जो निचोड़ रूप, जो विचार बिंदु है। सूत्र अर्थात जीवन के अनुभव का अर्क ।
20
एक से भी अनेक, बार-बार पढ़ने के होते है । इतना ही काफी नहीं, उसके ऊपर मनन करके जीवन में उतारने के होते है। ऐसे सूत्रों की कीमत अमूल्य होती है ।
छोटा सा प्रसंग : बेर्थ लेहाम स्टीलक के अध्यक्ष चार्ल्स खेबे ने मेनेजमेन्ट कन्सल्ट मि. आई. वी. ली के पास एक दिन अपनी समस्या रखते हुए कहा कि मुझे व्यवस्थित काम करने की पद्धति समझाओ, यदि मैं उसमें सफल हुआ तो उसकी कीमत आपको दूंगा । छोटी सी कागज की कतरन पर तीन सूत्र लिखे थे । (1) कल करने के काम की समय सूची आज बनाओ ।
(2) काम के महत्त्व के क्रमानुसार अग्रता क्रम बनावो ।
(3) उसी के अनुसार एक के बाद एक काम करो ।
थोड़ा समय बीता, बाद में चार्ल्स खेबे ने मि. ली को 25000 डॉलर का चेक भेजा ।