________________
थोड़ा सा स्वीट
1) जिस घर में SWEET थाली में नहीं, परन्तु कान में परोसा जाता है वही घर है ।
SWEET HOME
2) जीवन में FUSE न उड़े उस से पहले मानव जीवन का सच्चा USE करलो ।
रे दुनिया
3) सच्चा मनुष्य कड़वा लगता है (खरा) कपटी मनुष्य मीठा लगता है (खोटा )
4) घड़ी में दो काँटे साथ होते ही घडी में बारह बजते है। परन्तु इस जीवन में काँटे जैसे दो मनुष्य जब मिलते है तो तीसरे मनुष्य की बारह बजती है ।
5) किसी के साथ COMPARE नही,
उसकी किसी के साथ COMPLAINT नहीं ।
6) प्रहार करने वाला नहीं, सहारा देने वाला ही, स्वजन कहलाता है ।
7) जहाँ बदलाव नही हो,
वहा फरियाद नही होवे बीते हुए को बिसरना / भूलना
ही चाहिए, जुगाली नहीं करना ।
सम्मान हो या अपमान
मानता है स मान वही है महान
9) समझ के LENS बिना शांति का BALANCE नहीं
10) जिसको मौन रहना आता हो उसको सम्मान मिलता है ।
11) काल का कोई
काल नहीं होता है ।
12) आपके पास क्या है, इसका कोई मूल्य नहीं है। बल्कि आप क्या हैं, इसका अधिक मूल्य है ।
19
13) हर व्यक्ति में आवेग होता है, क्रोध होता है, अहंकार होता है ।
उस समय नहीं सोचना, जब हम क्रोध में हो ।
14 ) प्रेम सबसे करो, विश्वास किसी किसी का (परखकर) करो, बुराई किसी की मत करो । 15) संसार में सबसे बड़ा दिवालिया वह है, जिसने उत्साह खो दिया । 16) अतिथि सत्कार से इन्कार करना ही "दरिद्रता" है ।
1)
2)
3)
जब तक हमारा इन पर नियंत्रण नही होगा, तब तक अनुशासन की बात नहीं सोची जा सकती ।
5)
6)
7)
सुनियोजित जीवन बिताइए
काम अपना रूचि का चुनिए
हर चुनौती भरे काम की मानसिक तैयारी कीजिए ।
4) आदर्शों पर नही, परिणामों पर ध्यान केन्द्रित कीजिए |
जोखिम उठाने को तैयार रहें ।
अपनी सामर्थ्य को कम मत आँकिए ।
दूसरो से नहीं, अपने आप से प्रतियोगिता
कीजिए
सफलता के सात सूत्र
कभी मैं भी इन्सान था
एक दिन मैं सैर को निकला, मन में कुछ
अरमान था,
एक ओर थी झाडियाँ तथा दूसरी ओर श्मशान था,
राह में एक हड्डी पैर से टकराई, उसका यह बयान था,
ओ मुसाफिर देखकर चल, “कभी मैं भी इन्सान था" ।