________________
सहारा बन कर जैन उपाश्रय ले जाना शायद थोड़ा सा तेरा कर्ज
थोड़ा सा तेरा फर्ज पूरा होगा ।
15) माँ - बाप को सोने से न मढ़ो, चलेगा, हीरे से न जड़ो, तो चलेगा, पर
उनका जिगर जले और अन्तर आँसू बहाए वो कैसे चलेगा ?
16) माँ और क्षमा दोनों एक है, क्योंकि माफ करने में दोनों नेक है ।
17) माँ-बाप की आँखों मे दो बार आँसू आते है लड़की घर छोड़े तब
लड़का मुँह मोड़े तब ।
18) जिस बेटे के जन्म पर माँ बाप ने हँसी-खुशी से मिठाई बाँटी
वही बेटे जवान होकर काना फूसी से माँ-बाप को बाँटे, हाय ! कैसी करुणता ? 19) सुविधा के लिए जुदा होना पड़े . उसमें कोई हर्ज नहीं है ।
किन्तु स्वभाव के कारण जुदा होना वो तो सबसे बड़ी शर्म है ।
20) माँ-बाप की सच्ची विरासत पैसा और प्रासाद नही, प्रामाणिकता और पवित्रता है ।
21) बचपन में जिसने तुझको पाला
बुढ़ापे में उनको तूने नहीं संभाला तो याद रखना
तेरे भाग्य में भड़केगी ज्वाला । 22) चार वर्ष का तेरा लाडला जो तेरे प्रेम की प्यास रखे, तो पचास वर्ष के तेरे माँ-बाप, तेरे प्रेम की आशा क्यों न रखे ? बचपन में गोद देने वाली को
बुढ़ापे में दगा देने वाला मत बनना !
13
23) घर में वृद्ध माँ-बाप से बोले नहीं उनको संभाले नहीं और
वृद्धाश्रम
में दान करे
जीव दया में धन दान करे ।
उसे दयालु कहना...
वो दया का अपमान ही है ?
24) घर की माँ को सताए
...
और मन्दिर की माँ को चुनरी ओढ़ाए, याद रखना माँ तुझ पर खुश तो नही शायद खफा जरूर होगी,
25) जिस मुन्ने को माँ-बाप ने बोलना सिखाया था, वह मुन्ना बड़ा होकर, माँ-बाप को मौन रहना सिखाता है ।
26) जिस दिन तुम्हारे कारण माँ-बाप की आँखों में आँसू आते है, याद रखना, उस दिन तुम्हारा किया सारा धर्म आँसू में बह जाता है !
27) पेट में पाँच बेटे जिसको भारी नहीं लगे थे वो माँ आज पाँच बेटो के पाँच फ्लैटों में भारी लग रही है ? बीते जमाने का,
यह श्रवण का देश कौन मानेगा ?
28) पत्नी पसंद से मिल सकती है, लेकिन माँ तो पुण्य से ही मिलती है । पसंद से मिलने वाली के लिए
पुण्य से मिलने वाली माँ को मत ठुकराना । 29) कबूतर को दाना डालने वाला बेटा अगर माँबापको दबाए तो उसके दानो मे कोई दम नहीं
30) दूध तो गाय का,
फूल तो जाई का,
और प्यार तो माई का ! "माँ" घर का प्राण है
31) जीवन के अंधेरे पथ में सूरज बनकर रोशनी करने वाले माँ-बाप की जिन्दगी में अंधकार मत फैलाना ।