________________
130. सामायिक
है, उसे शुद्ध करना है और सद्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना है।
प्रतिदिन किये गये अच्छे या बुरे कार्यो पर चिन्तनमनन करना। दिन भर में की गई गलतियों को पुनः न दोहराने का संकल्प करना।
131. पैसा और मित्रता में बैर है।
132. I have my Money and my Friend. I lent my money to my Friend.
I asked my money to my friend. I lost my money and my Friend. 133. W. Watch your Worse अपनी बुराईयों की जाँच करे, इन पर निगरानी रखे 134. A. Watch your Action अपने किये हुए कार्यों की जाँच इन पर निगरानी रखें।
135. T. Watch your Thoughts अपने विचारों की जाँच करे, इन पर निगरानी रखें।
136. C. Watch your Character अपने चारित्र की जाँच करे, इन पर निगरानी रखें ।
137. H. Watch your Heart अपने हृदय ( मन ) की जाँच करे, इन पर निगरानी रखे
138. मियाँ- बीवी का झगड़ा बकरे बकरी की लड़ाई है।
139. झिड़कियों को सहन करना मृत्यु के समान है।
140. अपना शीष उसके आगे झुकाएँ, जिसने हमें उपर उठाया।
178
141. झूठ सदा अधीर और भयातुर रहता है। 142. नये जूते भी पैर को काटे, तो किस काम के?
सब कुछ होते हुए भी - बेबस - बेचैन है, तो साधन किस काम के ?
143. फरियादें कर कर के फरयादी बन गए
फर्ज को भूल गए और फर्जी बन गए । 144. सुखी जीवन जीने की मास्टर की Key (चाबी) “टकराव टालिये” ।
145. लालच में फँसे तो पिंजरे में कैद हो गए । लालच एक अदृश्य पिंजरा ही है ।
146. चिन्ता से चतुराई घटे । “हाथी को मण और चींटी को कण"
147. Dont see Laws, please settle जिरह,
दलील, तर्क-वितर्क करके तरह-तरह के जजमेन्ट देने की बजाय विश्वास व समर्पण भाव से जीवन जीना सीखे।
148. झूठ के पास दस अक्षौहिणी सेना है, पर सत्य के पास एक अकेले कृष्ण।
149. उससे बड़ा झूठा और कौन होगा? जो. झूठी प्रतिज्ञाएँ करता है । मृत्यु भी अच्छी है यदि प्रतिज्ञा पाली (पलती) हो।
150. परिवार का टूटना प्रेम और आत्मीयता का अंगच्छेद है।
151. देखने की दृष्टि हो तो धरती पर हर ठौर ( जगह) प्रभुके मन्दिर है।
152. बात तथ्यपूर्ण होने से स्वीकार की जाती है जोर से बोलने से नहीं। सत्य तथ्य व कल्याणकारी भाषा हो ।