________________
आठ प्रातिहार्य (१) अशोकवृक्ष-जहाँ श्रीतीर्थकर-अरिहन्त भगवन्त का दिव्य समवसरण देवता रचते हैं, वहाँ प्रभु के देहशरीर से बारह गुना ऊँचा अशोकवृक्ष (आसोपालव का वृक्ष) भी देवता रचते हैं । इसके नीचे बैठ कर भगवान देशना देते हैं।
(२) सुरपुष्पवृष्टि-देवतागण एक योजन प्रमाण समवसरण की भूमि में नीचे बीटवाले, सुगन्धित और जल-स्थल में उत्पन्न हुए चम्पक आदि पंचरंगी सचित्त पुष्पों की जानु प्रमाण (घुटने तक) वर्षा चारों ओर करते हैं ।
(३) दिव्यध्वनि-श्री अरिहंत-तीर्थंकर परमात्मा को वाणी को मालकोश राग, वीणा, बाँसुरी आदि के स्वर द्वारा देवता पूरित करते हैं।
(४) चामर-सुवर्ण की दांडीवाले रत्नजड़ित चार जोड़ी श्वेत चामर दिव्य समवसरण में श्रीअरिहंततीर्थंकर भगवन्त को देवता वींझते हैं।
(५) सिंहासन-श्रीअरिहंत-तीर्थंकर परमात्मा के बैठने के लिए रत्नजड़ित सुवर्णमय सिंहासन समवसरण में देवता रचते हैं।
श्रीसिद्धचक्र-नवपदस्वरूपदर्शन-२३