SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 179
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १४६ भरतबाहुबलिमहाकाव्यम् ८२. धम्मिल्लमारशिथिलालकबिदुसेके रुज्जीवयन्त्य इव शङ्करदग्धकामम् । क्रीडातटाकमवगाह्य तटं तरुण्याः, सूक्ष्माम्बरप्रकटिताङ्गरुचः प्रयाताः ॥ जूडे के शिथिल केशों पर लगे जल बिन्दु के सेक से शंकर द्वारा दग्ध कामदेव को पुनः उज्जीवित करती हुई वे सुन्दरियाँ क्रीडा-सरोवर का पूरा अवगाहन कर तट पर आ गईं। उस समय सूक्ष्म वस्त्रों के भीतर से उनके शरीर की- कान्ति प्रकट हो रही थी। ८३. नरपतिरिति स्नात्वा क्रीडासरस्तटमागत., स्तदनुहरिणीनेत्रा नीराभिषिक्तकचोच्चयाः। ' प्रणयिहृदयं नातिकामन्त्यनन्यहृदस्त्वमः, प्रसरतितरां प्राच्यात् पुण्योदयाद् हि सुखं नृणाम् ॥ इस प्रकार स्नान आदि से निवृत्त हो महाराज भरत क्रीडा-सरोवर के तट पर आ गए । उनके पीछे-पीछे भीगे हुए केशों वाली सुन्दरियाँ भी तट पर आ गईं। अनन्य हृदय वाली ये स्त्रियाँ अपने पति के हृदय की भावना का अतिक्रमण नहीं करती। क्योंकि मनुष्यों का सुख उनके पूर्वाजित पुण्योदय से ही प्रसरित होता है। -इति वनविहारक्रीडावर्णनो नाम सप्तमः सर्गः
SR No.002255
Book TitleBharat Bahubali Mahakavyam
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDulahrajmuni
PublisherJain Vishwa Bharati
Publication Year1974
Total Pages550
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy