SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 112
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ पाठ. सर्वनाम : एकवचन अर्थ मज्झ मेरा तेरा तुज्झ तस्स उसका ताअ (एकवचन बहुवचन) बहुवचन अम्हाण तुम्हाण ताण ताण उसका इसका इसका किसका (स्त्री.) काअ किसका उदाहरण वाक्य : इमस्स इमाअ कस्स साताअ धूआ अस्थि सो इमस्स पुत्तो अस्थि • इमा काअ साडी अत्थि खण्ड १ - तं मज्झ पुत्थअं अत्थि तुझ अथि सो तस्स भ्रायरो गच्छ‍ इमाण इमाण काण काण एकवचन = = = = षष्ठी = ५० बहुवचन ताणि पुत्थआणि अम्हाण सन्ति इमाणि खेत्ताणि तुम्हाण सन्ति सो ताण जणओ अत्थि सा ताणं बहिणी अत्थि = इमाण पुत्ता सन्ति इमाणि पोत्थआणि काण सन्ति = प्राकृत में अनुवाद करो : वह मेरा भाई है । वह तेरी पुस्तक है। यह उसकी बहिन है। यह साड़ी उस स्त्री की है। वे दोनों खेत किसके हैं? ये पुस्तकें तुम दोनों की हैं। यह लड़की किनकी बहिन है ? यह घर उनका है। यह उस स्त्री की सास है। ये मालाएँ इन दोनों स्त्रियों की है। यह हम दोनों की माता है। यह तुम सबका धन है । = अर्थ हमारा / हम दोनों का तुम्हारा / तुम दोनों का उनका / उन दोनों का उन सब / उन दोनों का इन सबका इन सबका किनका किनका का, के, की वह मेरी पुस्तक है। - यह तेरा कमल है। वह उसका भाई जाता है । वह उस स्त्री की लड़की है। वह इसका पुत्र है। यह किस स्त्री की साड़ी है ? ये पुस्तकें हमारी हैं। तुम सबके हैं। वह उन सबका पिता है । वह उन सब (स्त्रियों) की बहिन है । इनके पुत्र हैं। ये पुस्तकें किन स्त्रियों की हैं ? ७१
SR No.002253
Book TitlePrakrit Swayam Shikshak
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPrem Suman Jain
PublisherPrakrit Bharati Academy
Publication Year1998
Total Pages250
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy