SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 21
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ प्रास्ताविक : ७ था । जिसका विवेचन कथा और आख्यायिका का लक्षण प्रस्तुत करते समय इसी अध्याय में आगे किया जायेगा । बाणभट्ट की कादम्बरी संस्कृत साहित्य में एक अनमोल रत्न है कादम्बरी का कथानक एक विशिष्ट महत्त्व रखता है । इसमें प्रमुख पात्रों के चरित्र को तीन जन्मों की व्यापक पीठिका पर प्रस्तुत किया गया है । फिर भी विशेषता यह है कि कहीं भी शैली प्रवाह में, कथानक की रोचकता और उसके तारतम्य में अवरोध उत्पन्न नहीं होता । कादम्बरी की कथा के सम्बन्ध में डा० वासुदेवशरण अग्रवाल ने लिखा है : 'कथा की दृष्टि से कादम्बरी का संस्थान उस वसुधान-कोश के समान है जिसमें ढक्कन के भीतर ढक्कन खुलता हुआ पद-पद पर नया रूप, नया यश और नया विधान आविष्कृत करता है । यहाँ पात्रों के चरित्र एक जीवन में नहीं, तीन-तीन जीवन पर्यन्त हमारे सामने आते हैं ।' 'इसकी कथावस्तु को संक्षेप में इस प्रकार देखा जा सकेगा - - १. शूद्रक की राजसभा में चांडाल कन्या का आगमन तथा वैशम्पायन तोते का परिचय और उसके द्वारा कथा का आरम्भ । ( अनुच्छेद १ - ११ तथा अनु० १२-१६ ) २. विध्यादी - वर्णन | ( अनु० १७ - ३५ ) जावालिका आश्रम, जावालि ऋषि द्वारा वैशम्पायन तोते की कथा का आरंभ | ( अनु० ३६-४३ ) ३. उज्जयिनी और तारापीड का वर्णन, चन्द्रापीड का जन्म | ( अनु० ४४ - ६७ ) चंद्रापीड की शिक्षा, यौवराज्याभिषेक और दिग्विजय | ( अनु० ६८ - १२३ ) ४. अच्छोद सरोवर का वर्णन, चन्द्रापीड और महाश्वेता की भेंट एवं महाश्वेता का अपना वृतांत कथन ( अनु० १२४ - १८१ ) कादम्बरी और चन्द्रापीड का प्रथम मिलन | ( अनु० १८२ - २१२ ) ५. चन्द्रापीड का उज्जयिनी में लौटना, कादम्बरी का विरह और प्रेमसंदेश | ( अनु० २१३ - २५७ ) १. डा० वा० अग्रवाल, कादम्बरी: एक सांस्कृतिक अध्ययन, पृ० ३. २. वही, पृ० ३-४.
SR No.002250
Book TitleApbhramsa Kathakavya evam Hindi Premakhyanak
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPremchand Jain
PublisherSohanlal Jain Dharm Pracharak Samiti
Publication Year1973
Total Pages382
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size6 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy