________________
देवतामूर्ति-प्रकरणम् .
127 Idols of Trivikram and Narsingh should be in the 10 tala scale, Vaman in the 7 tala scale, and sometimes Vipra-murti (statues of sages) should be in the same 7 tala scale too. (70).
Vaman is clad in the skin of a black antelope and invested with the sacred upaveeta thread. He holds a chhatra (umbrella) and a kamandalu in his hands, and possesses a snake as well as a shikha topknot. Such is the pleasing appearance of the Hunch-backed One (Vaman). (71).
राम
रामस्तु द्विभुजो रम्य: शरचापधरः प्रभुः।
रामचन्द्र प्रभु मनोहर दो भुजा वाले हैं, एक हाथ में बाण और दूसरे हाथ में धनुष को धारण करने वाले है।
Rama has two arms and holds an arrow and a bow. Such is the attractive Lord. (72a). नरवराह.नृवराहं प्रवक्ष्यामि शूकरास्येन शोभनम् ।
गदापद्मधरं धात्री दंष्ट्राग्रेण समुद्धृताम् ॥७२ ॥ बिभ्राणं कूपर वामे विस्मयोत्फुल्ललोचनः। 'नीलोत्पलधरां देवी-मुपरिष्टा प्रकल्पयेत् ॥७३॥ दक्षिणं कटिसंस्थं च बाहुं तस्य प्रकल्पयेत् । कूर्मपृष्ठे पदं चैकमन्यन्नागेन्द्रमूर्द्धनि ॥७४ ॥ शेषश्चतुर्भुज: कार्यस्तथैव रचिताञ्जलिः। कर्तव्यौ शीरमुसलौ करयोस्तस्य चोर्ध्वयोः ॥७५ ॥
. नर-वराह के स्वरूप को कहता हूँ-वह वराह (सूअर) के मुख जैसे सुन्दर मुख वाला, हाथ में गदा और पद्म को धारण करने वाला, दाँत के अग्र भाग पर पृथ्वी को धारण करने वाला है। उसकी बाँयी ओर सुंदर और विकसित नेत्रों