________________
देवतामूर्ति-प्रकरणम्
सामवेद
79
नीलोत्पलदलाभासः सामवेदो हयाननः । अक्षमालान्वितो दक्षे वामे कम्बुधरः स्मृतः ॥ ११ ॥
नील कमल के समान कान्ति वाला, घोड़ा के जैसा मुख वाला, दाहिने हाथ में अक्ष माला और बाँयें हाथ में शङ्ख को धारण करने वाला सामवेद है
1
*
Possessing the lustre of the blue lotus is Sama-Veda, with the face of a horse, and holding a string of prayer-beads in the right and a conchshell in the left hand. (11).
अथर्वण वेद
अथर्वणाभिधो वेदो धवलो मर्कटाननः ।
अक्षसूत्रं च खद्वाङ्गं बिभ्राणो विजयश्रिये ॥१२॥
अथर्वणवेद सफेद वर्ण वाला, वानर के जैसा मुख वाला, दाहिने हाथ में माला और बाँये हाथ में खट्वांग (शिवजी का एक शस्त्र) को धारण करने वाला । यह विजय लक्ष्मी देने वाला है ।.
है
Atharvan-Veda is white in colour and has the face of an ape. Atharvan-Veda holds a string of prayer-beads in the right hand and a khatvanga - a club topped with a skull, which is regarded as a weapon of Siva, and is frequently carried by ascetics in the left. This statuc bestows riches and good fortune. (12).
नृत्यशास्त्र
नृत्यशास्त्रं सितं रम्यं मृगवक्त्रं जटाधरम् ।
अक्षसूत्रं त्रिशूलं च बिभ्राणं तत्रिलोचनम् ॥१३॥
नृत्य शास्त्र की मूर्ति सफेद वर्ण की, मनोहर हिरण के मुख वाली, जटा को धारण करने वाली, एक हाथ में अक्षमाला और दूसरे हाथ में त्रिशूल को धारण करने वाली और तीन नेत्र वाली है ।
Nritya-shastram is white in colour, with the face of an