SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 375
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ वर्ग-ततीय ( २६७) [निरयावलिका - टीका-इस सूत्र द्वारा यह ज्ञान प्राप्त हो रहा है कि धर्म-श्रवण के लिये श्रद्धा-भक्ति-पूर्वक गुरुजनों के पास जाना चाहिये । स्त्रियों के लिये यह भी उचित है कि वे अपने पति के परामर्श के अनुसार ऐसे चलें जैसे सोमा अपने पति के परामर्श को मान कर साध्वी न बनकर श्राविका बनती है। श्रावक-श्राविकाओं को अपना जीवन धर्माचरण करते हुए व्यतीत करना चाहिये ।।२२।। मूल--तएणं ताओ सव्वयाओ अज्जाओ अण्णया कयाइं बिभेलाओ संनिवेसाओ पडिनिक्खमंति, पडिनिक्खमित्ता, बहिया जणवयविहारं विहरंति ॥२३॥ __ छायाः-ततः खलु ताः सुव्रता आर्या अन्यदा कदाचित् बेभेलात् संनिवेशात् प्रतिनिष्कामन्ति, प्रतिनिष्क्रम्य बाह्यं जनपद-विहारं विहरन्ति ॥२३॥ पदार्थान्बयः-तएणं ताओ सम्वयाओ अज्जाओ-सोमा को श्राविका धर्म समझाने के अनन्तर वे सुव्रता आर्यायें, अण्णया कयाई-साध्वी-मर्यादा के अनुरूप समय आने पर, बिभेलाओ संनिवेसाओ-बिभेल नामक ग्राम से, पडिनिक्खमंति–चल पड़ेगी और, पडिनिक्खमित्ता-वहां से चल कर, बहिया जणवयविहारं-अनेक जन पदों (प्रान्तों में), विहरंति-विहार करती रहेंगी॥२३॥ मूलार्थ- सोमा को श्राविका धर्म का उपदेश देने के अनन्तर सुव्रता आर्यायें साध्वी-मर्यादा के अनुरूप समय आने पर बिभेल नामक ग्राम से चल पड़ेंगी और वहां से चल कर अनेक जनपदों (प्रान्तों) में विहार करती रहेंगी ॥२३ । टोका-सूत्र का भाव स्पष्ट है, फिर भी इस सूत्र के द्वारा यह शिक्षा मिलती है कि साध्वियों को साध्वी-मर्यादा के अनुरूप दो मास से अधिक कहीं रहना कल्पता नहीं है, अतः उचित अवसर आते ही उन्हें विहार कर ही देना चाहिये ॥ २३ ॥ मूस-तएणं ताओ सुध्वयाओ अज्जाओ अन्नया कयाई पवाणुपुर्दिव जाव विहरइ । तएणं सा सोमा माहणी इमोसे कहाए लट्ठा समाणी
SR No.002208
Book TitleNirayavalika Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAtmaramji Maharaj, Swarnakantaji Maharaj
Publisher25th Mahavir Nirvan Shatabdi Sanyojika Samiti Punjab
Publication Year
Total Pages472
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari, agam_nirayavalika, agam_kalpavatansika, agam_pushpika, agam_pushpachulika, & agam_vrushnidasha
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy