________________
जैन धर्म दिवाकर, आचार्य सम्राट् श्री आत्माराम जी महाराज : शब्द चित्र
पिता
माता
वंश
जन्म
दीक्षा
जन्म भूमि : राहों
: लाला मनसारामजी चौपड़ा : श्रीमती परमेश्वरी देवी : क्षत्रिय : विक्रम सं. 1939 भाद्र सुदि वामन द्वादशी (12)
: वि.सं. 1951 आषाढ़ शुक्ला 5. दीक्षा स्थल बनूड़ (पटियाला) . दीक्षा गुरु : मुनि श्री सालिगराम जी महाराज विद्यागुरु : आचार्य श्री मोतीराम जी महाराज (पितामह गुरु) साहित्य सृजन : अनुवाद, संकलन-सम्पादन-लेखन द्वारा लगभग 60 ग्रन्थ आगम अध्यापन : शताधिक साधु-साध्वियों को। .. कुशल प्रवचनकार : तीस वर्ष से अधिक काल तक । आचार्य पद : पंजाब श्रमण संघ, वि.सं. 2003, लुधियाना । आचार्य सम्राट् पद : अ.भा. श्री वर्ध.स्था. जैन श्रमण संघ सादड़ी (मारवाड)
2009 वैशाख शुक्ला संयम काल : 67 वर्ष लगभग । स्वर्गवास : वि.सं. 2019 माघवदि 9 (ई. 1962) लुधियाना । । आयु
: 79 वर्ष 8 मास, ढाई घंटे। विहार क्षेत्र : पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली आदि । स्वभाव : विनम्र-शान्त-गंभीर प्रशस्त विनोद । समाज कार्य : नारी शिक्षण प्रोत्साहन स्वरूप कन्या महाविद्यालय एवं पुस्तकालय
आदि की प्रेरणा।
-
*532*
-