________________
6. देवियों से अनन्तरागत सिद्ध, उनसे संख्यात गुणा ।
7. देवों से अनन्तरागत सिद्ध, उनसे संख्यात गुणा ।
उक्तं च- "मणुई मणुया नारय, तिरिक्खिणी तह तिरिक्ख देवीओ । देवा य जह कमसो, संखेज्जगुणा मुणेयव्वा ॥ "
1. एकेन्द्रियों से अनन्तरागत सिद्ध सब से थोड़े ।
2. पंचेन्द्रियों से अनन्तरागत सिद्ध, उनसे संख्यात गुणा । 1. वनस्पति से अनन्तरागत सिद्ध, सबसे थोड़े ।
2. पृथ्वीकाय से अनन्तरागत सिद्ध, उनसे संख्यात गुणा ।
3. अप्काय से अनन्तरागत सिद्ध, उनसे संख्यात गुणा ।
4. त्रसकाय से अनन्तरागत सिद्ध, उनसे संख्यात गुणा ।
उक्तं च- "एगिंदिएहिं थोवा सिद्धा, पंचिदिएहिं संखा गुणा । तरु-पुढवि-आउ तसकाइएहिं, संखा गुणा कमसो ॥"
1. चौथी पृथ्वी से अनन्तरागत सिद्ध, सब से थोड़े ।
2. तीसरी पृथ्वी से अनन्तरागत सिद्ध, उन से संख्यात गुणा ।
3. दूसरी पृथ्वी से अनन्तरागत सिद्ध, उन से संख्यात गुणा।
4. बादर पर्याप्तक पृथ्वीकाय से अनन्तरागत सिद्ध, उन से संख्यात गुणा । 5. बादर पर्याप्तक अप्काय से अनन्तरागत सिद्ध, उन से संख्यात गुणा ।
6. भवनपति देवियों से अनन्तरागत सिद्ध, उन से संख्यात गुणा । 7. भवनपति देवों से अनन्तरागत सिद्ध, उन से संख्यात गुणा ।
8. व्यन्तरियों से अनन्तरागत सिद्ध, उन से संख्यात गुणा ।
9. व्यन्तर देवों से अनन्तरागत सिद्ध, उन से संख्यात गुणा । 10. ज्योतिष्क देवियों से अनन्तरागत सिद्ध, उन से संख्यात गुणा । 11. ज्योतिष्क देवों से अनन्तरागत सिद्ध, उन से संख्यात गुणा । 12. मानुषियों से अनन्तरागत सिद्ध, उन से संख्यात गुणा । 13. मनुष्यों से अनन्तरागत सिद्ध, उन से संख्यात गुणा । 14. पहली पृथ्वी से अनन्तरागत सिद्ध, उन से संख्यात गुणा । 15. तिर्यंची से अनन्तरागत सिद्ध, उन से संख्यात गुणा ।
* 265