SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 254
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ योग का लक्ष्य : लब्धियां एवं मोक्ष २२३ (९) विपुलमति -- यह लब्धि मनःपर्यायज्ञानी योगी को ही प्राप्त होती है और इसके द्वारा भी संज्ञी जीवों के मनोगत भावों को सहजतया जाना जाता है । (१०) चारणलब्धि - इस लब्धि को आकाशगामिनी भी कहते हैं। इस लब्धि से आकाश में आने-जाने की विशिष्ट शक्ति प्राप्त होती है । इसके दो भेद हैं- जंघाचारण एवं विद्याचारण । (११) आशीविशलब्धि - - इससे शाप देने की शक्ति प्राप्त होती है | (१२) केवललब्धि - चार घातियकर्मो अर्थात् ज्ञानावरणीय, दर्शनावरणीय, मोहनीय तथा अन्तराय कर्मों के क्षय होने से केवलज्ञानरूपी लब्धि प्राप्त होती है, जिससे तीनों लोकों को स्पष्ट देखा जाता है | (१३) गणधरलब्धि - इस लब्धि से गणधरपद की प्राप्ति होती है जिससे साधक तीर्थंकरों के प्रधान शिष्य एवं गण के नायक बनते हैं । (१४) पूर्वधरलब्धि - इस लब्धि से अन्तर्मुहूर्त में चौदहपूर्वो का ज्ञान प्राप्त होता है । (१५) अहंतुल ब्धि - - इसके द्वारा अर्हत्पदकी प्राप्ति होती है । (१६) चक्रवर्तीलब्धि - इस लब्धि से चक्रवर्ती पद की प्राप्ति होती है । चौदह रत्नों के धारक तथा छः खण्ड पृथ्वी के स्वामी को चक्रवर्ती कहते हैं । (१७) बलदेवलब्धि - इस लब्धि से द्वारा बलदेवपद की प्राप्ति होती हैं। (१८) वासुदेवलब्धि - - इस लब्धि के वासुदेवपद की प्राप्ति होती है । (१९) क्षोरमधुसविरास्त्रबलब्धि - इस लब्धि के द्वारा योगी के वचन में दूध, मधु, तथा घी की मधुरता, मिठास तथा स्निग्धता आती है । (२०) कोष्ठक बुद्धिलब्धि - इस लब्धि के द्वारा योगी गुरुमुख से एक ही बार स्मृत, श्रवित एवं पठित ज्ञान को अक्षरश: ग्रहण कर लेता है तथा चिरकाल तक भूल नहीं पाता है । (२१) पदानुसारिणी - इस लब्धि के प्राप्त होने पर योगी श्लोक का एक पद सुनकर ही उसके आगे या पीछे के पदों को जान लेता है । (२२) बीजबुद्धि लब्धि - सुने हुए ग्रन्थ का एक बीजाक्षर जानने से ही अश्रुत पद एवं अर्थो को जानलेना ही बीजबुद्धिलब्धि है । (२३) तेजोलेश्या - मुख से निकली हुई ज्वाला के प्रभाव से दूरस्थ, सूक्ष्म तथा स्थूल पदार्थो को भस्म करने की शक्ति तेजोलेश्या है । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002123
Book TitleJain Yog ka Aalochanatmak Adhyayana
Original Sutra AuthorN/A
AuthorArhatdas Bandoba Dighe
PublisherParshwanath Shodhpith Varanasi
Publication Year1981
Total Pages304
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Philosophy, & Principle
File Size13 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy